ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुणे: बढ़ते कोरोना केस की वजह से 14 मार्च तक लागू रहेंगे सख्त नियम

पुणे शहर के मेयर ने फैसला किया है कि स्कूल, कॉलेज, कोचिंग क्लास और बाकी एजुकेशनल संस्थान बंद रहेंगे

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के फिर से बढ़ते मामलों के बीच पुणे में एहतियातन तौर पर नाइट कर्फ्यू फिर से 14 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया है. NDTV के मुताबिक पुणे शहर के मेयर ने फैसला किया है कि तब तक स्कूल, कॉलेज, कोचिंग क्लास और बाकी एजुकेशनल संस्थान बंद रहेंगे. बता दें कि 24 फरवरी के बाद शहर में रोजाना 1000 से ज्यादा नए कोरोना केस दर्ज किए जा रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शहर में रात को 11 बजे से 6 बजे तक के लिए पब्लिक मूवमेंट को बंद कर दिया गया है. हालांकि जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी. पुणे के मेयर मुरलीधर मोहोल ने कहा-

पिछले कुछ दिनों से पुणे शहर में कोरोना वायरस केस की संख्या में तेजी देखने को मिली है. 28 फरवरी तक के लिए जो नियम बनाए गए थे, अब उन्हें 14 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया गया है.
मुरलीधर मोहोल, मेयर, पुणे
0

कोरोना संकट में महीनों ऑनलाइन क्लास के बाद पुणे शहर में जनवरी में शिक्षण संस्थान खोल दिए गए थे. तब नगर निगम ने शिक्षकों और स्टाफ को कहा था कि वो कोरोना टेस्ट कराने के बाद संस्थान खोल सकते हैं. ग्रामीण इलाकों में संस्थान नवंबर में ही खोल दिए गए थे.

लेकिन अब नए कोरोना वायरस केस आने के बाद अधिकारियों पर दबाव था कि फिर से कोरोना को लेकर सतर्कता के तहत नियमों को सख्त बनाया जाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीएम उद्धव भी कोरोना को लेकर एक्शन में

पिछले कुछ दिनों पहले सीएम उद्धव ठाकरे ने सभी धार्मिक, सामाजिक और राजनैतिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है. होटल्स, रेस्टोरेंट्स और शादी के हॉल्स पर नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर भारी फाइन लगाने के आदेश दिए है. स्कूल और कॉलेजेस शुरू रखने के अधिकार स्थानिक प्रशासन को सौंपे गए है. मुम्बई में हॉटस्पॉट्स बन रही हजारों सोसायटीज को सील किया जा रहा है. महाराष्ट्र को सतर्क रहने के लिए कहा गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×