ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र पंचायत चुनाव परिणाम: AAP ने 96 सीटों के साथ खोला खाता

शहरी छवि वाली AAP पार्टी ने पहले बारी में ही ग्रामीण महाराष्ट्र में सेंचुरी के करीब बढ़त हासिल की है.

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र ग्राम पंचायत चुनावों में आम आदमी पार्टी (AAP) ने 96 सीटों पर जीत दर्ज की है. ग्रामीण महाराष्ट्र के चुनावों में दमदार एंट्री के साथ AAP ने पहली बार पंचायत चुनावों में अपना खाता खोल दिया है, जिसमें 79% सीटें बीजेपी के गढ़ विदर्भ से जीती है.

18 जनवरी को आए चुनाव नतीजों में सभी बड़ी पार्टीयों ने बढ़त मिलने का दावा किया है. लेकिन ये चुनाव AAP पार्टी के लिए खास रहा, क्योंकि शहरी छवि वाली AAP पार्टी ने पहले बारी में ही ग्रामीण महाराष्ट्र में सेंचुरी के करीब बढ़त हासिल की है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

आपको बता दें कि आरएसएस का गढ़ माने जानेवाले विदर्भ के इलाके से आप को सबसे ज्यादा सीटों का इजाफा हुआ है. विदर्भ के यवतमाल, बुलढाणा, चंद्रपुर, गोंदिया, भंडारा और नागपुर से कुल 76 सीटों पर आप का झंडा लहराया है. जिसमें यवतमाल की 41 सीटें शामिल है.

  • 01/04
    (फोटो: क्विंट हिंदी)
  • 02/04
    (फोटो: क्विंट हिंदी)
  • 03/04
    (फोटो: क्विंट हिंदी)
  • 04/04
    (फोटो: क्विंट हिंदी)

विदर्भ का यवतमाल जिला किसानों की आत्महत्या का केंद्र रहा है. पिछले तीन सालों से किसानों के हक्क में किए आंदोलन की वजह से AAP को जनमत हासिल होने का दावा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और प्रवक्ता प्रीति शर्मा मेनन ने किया है. साथ ही दिल्ली में पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कृषि कानूनों को फाड़ कर किसान आंदोलन पर अपनी भूमिका सुस्पष्ट रूप से रखी इसका फायदा विदर्भ और मराठवाड़ा में AAP को मिला. जिस वजह से बीजेपी और कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय पार्टियों को टक्कर देने में आप पार्टी सफल होते दिख रही है ऐसा अंदाजा सेक्रेटरी धनजंय शिंदे लगा रहे है.

0

इसके अलावा AAP को लातूर, सोलापुर, हिंगोली, अहमदनगर, पालघर, नाशिक और जलना में भी सीटें जीती है. निर्दलीय पैनल के विजेता सदस्यों से भी बात शुरू है. गडचिरोली के चुनावों के बाद हम सेंच्युरी भी पार कर लेंगे ऐसा विश्वास धनंजय शिंदे ने व्यक्त किया है. इस चुनाव में 13 जिलों में कुल 300 सीटों पर आप पार्टीने प्रत्याशी उतारे थे.

लातूर के दबक्याल गांव में पैनल जीतकर से सात में से पांच सीटें हासिल करने और पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने मराठी में ट्वीट कर कार्यकर्ताओं को बधाई दी है.

आगे मेनन ने बताया कि, “2022 में मुंबई के बीएमसी चुनावों समेत AAP ने कल्याण डोंबिवली, कोल्हापुर और औरंगाबाद महानगर निगम चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है. दिल्ली का सुशासन और विकास का मॉडल महाराष्ट्र में भी लाने का पार्टी का निर्धार है.”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×