पश्चिमी उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के मैनपुरी (Mainpuri) में एक हॉरर किलिंग (Honor Killing) का मामला सामने आया है. यहां शहर कोतवाली क्षेत्र में लव मैरिज से नाराज लड़की पक्ष के लोगों ने घर में घुसकर नवविवाहित दंपत्ति को गोली मार दी है.
इस घटना में जहां दुल्हन की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं दूल्हे के अलावा दो अन्य परिजन भी घटना में घायल हुए हैं. घायलों को तत्काल मैनपुरी जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना के बाद पुलिस अधीक्षक ने घटना को अंजाम देकर फरार हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन पुलिस टीमें गठित कर दी हैं.
यह है पूरा मामला
प्रेमपाल गोस्वामी के बेटे करण की शादी फर्रुखाबाद की कोमल के साथ 20 अप्रैल को हुई थी. बीते एक साल से कोमल और करण का प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसका कोमल के परिजन विरोध कर रहे थे.
कोमल की मां ने अपनी बेटी की शादी करण के साथ करा दी थी. कोमल अपनी ससुराल शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पुरोहिताना में रह रही थी तभी 27 अप्रैल, मंगलवार शाम करीब 4 बजे कोमल के भाई और चाचा के साथ अन्य लोगों ने घर में घुसकर कोमल और उसके पति करण को गोली मार दी.
गोली और शोर शराबा सुनकर दौड़ते हुए मौके पर बचाने आए अन्य ससुराली जनों को भी तमंचे की बट से मारकर घायल कर दिया.
घटना में जहां कोमल की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं पति करण उसकी मां पिंकी और भाई रॉकी घायल हो गए.
गोली लगने से सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस अधीक्षक मैनपुरी ए.के. राय ने घटना के बाद पुलिस की तीन टीमें गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं.
(न्यूज इनपुट- बृजेंद्र दुबे)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)