पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सरकार में मंत्री जाकिर हुसैन पर पेट्रोल बम से हमला हुआ है, जाकिर अपने काफिले के साथ मुर्शिदाबाद के रेलवे स्टेशन जा रहे थे, तभी उनपर पेट्रोल बम से हमला किया गया. हमले में वो घायल भी हुए हैं. फिलहाल उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सूत्रों के मुताबिक घटना बुधवार रात 9.45 बजे की है, जाकिर हुसैन निमिता रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर कोलकाता के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, तभी उनपर हमला किया गया.
अस्पताल में भर्ती जाकिर हुसैन को हाथ और पैर में चोट आई है, जहां उनका इलाज चल रहा है. जाकिर हुसैन के साथ कुछ और लोग भी घायल हुए हैं जिनको मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है,
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले लगातार हिंसक घटनाओं की खबरें आ रही हैं. कुछ ही महीने में वहां चुनाव होने हैं. टीएमसी नेता पर हुए इस हमले की बीजेपी नेताओं ने भी चिंता जताई है, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर पर इसका घटना पर खेद जताया है और टीएमसी नेता के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)