ADVERTISEMENTREMOVE AD

महामारी से मातम:बाप के कंधे पर बेटी का शव,मदद के बाद अंतिम संस्कार

पंजाब के जालंधर की घटना, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश में कोरोना महामारी से मौतों को लेकर हैरान करने वाली कई तस्वीरें सामने आ रही हैं. जालंधर में एक गरीब व्यक्ति ने अपनी 11 वर्षीय बेटी के शव को अपने कंधों पर उठाकर कब्रगाह तक लेकर गया उसकी मौत कोविड-19 के कारण हुई थी. शव ले जाने वाले शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘बेटी के अंतिम संस्कार के पैसे नहीं थे’

दिलीप नाम के शख्स ने मीडिया को बताया कि पिछले रविवार को उसकी बेटी की मौत हो गई थी. उन्होंने कहा कि वीडियो सोमवार का है जब वह अपने बेटे के अंतिम संस्कार के लिए कब्रिस्तान गए थे.

उन्होंने कहा, "मैं एक गरीब आदमी हूं. चूंकि कोई भी उसके दाह संस्कार में मेरी आर्थिक मदद के लिए आगे नहीं आया, इसलिए मैंने उसके शव को अपने कंधे पर ले जाने का फैसला किया."

“मेरी बेटी का अमृतसर में इलाज चल रहा था, उसकी मृत्यु के बाद शव को चादर में लपेटकर मुझे सौंप दिया गया. मैं शव को यहां (जालंधर) दाह संस्कार के लिए लाया. किसी की मदद से जिसने मुझे 1,000 रुपये दिए, मैंने उसका अंतिम संस्कार किया.”

एक दिन पहले, हिमाचल प्रदेश में अपने कंधे पर दाह संस्कार के लिए अपनी मां के शव को ले जाने वाले एक व्यक्ति का वीडियो वायरल हुआ था, जिसकी भी कोविड -19 के कारण मृत्यु हो गई थी. वह व्यक्ति कांगड़ा जिले के धर्मशाला से लगभग 30 किलोमीटर दूर रानीताल शहर के पास भंगवार गांव का था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×