ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी: हिंसक भीड़ में फंसा था पुलिसवाला, इस मुस्लिम शख्स ने बचाया

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से सामने आया इंसानियत बयां करता एक मामला 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ उत्तर प्रदेश में हुए हिंसक प्रदर्शनों की खबरों के बीच इंसानियत को बयां करता एक मामला सामने आया है. यह मामला भीड़ की हिंसा का शिकार बने एक पुलिसकर्मी और उन्हें बचाने वाले एक शख्स से जुड़ा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिरोजाबाद जिले में 20 दिसंबर को CAA के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसक भीड़ अजय कुमार नाम के पुलिसकर्मी को पीट रही थी. इसी बीच हाजी कादिर नाम के एक शख्स सामने आए, उन्होंने ना सिर्फ अजय कुमार को भीड़ से बचाया, बल्कि वह उन्हें अपने घर भी ले गए.

इस बारे में कुमार ने बताया, ''हाजी कादिर साहब मुझे अपने घर ले गए. मुझे एक उंगली और सिर पर चोट आई थी. उन्होंने मुझे पानी दिया, पहनने के लिए अपने कपड़े दिए और मुझे भरोसा दिलाया कि मैं सुरक्षित हूं. बाद में वह मुझे पुलिस स्टेशन ले गए.''

अजय कुमार ने कहा, ‘’वह (कादिर) मेरी जिंदगी में मसीहा की तरह आए. अगर वह नहीं होते तो मैं मारा गया होता.’’

इस बारे में कादिर ने बताया, ''वह गंभीर रूप से घायल थे. मैंने उन्हें भरोसा दिलाया कि मैं उन्हें बचाऊंगा. उस वक्त मुझे उनका नाम भी नहीं पता था. मैंने जो किया, वो इंसानियत के लिए किया.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×