ADVERTISEMENTREMOVE AD

आगरा में अभी भी नहीं खुला ताजमहल, दूसरे सभी स्मारक फिर से खुले  

आगरा में अब तक 107 मौतों के साथ 2,901 मामले दर्ज हो चुके हैं.

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) और आगरा जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कहा है कि ताजमहल और आगरा के किले को छोड़ कर शहर के अन्य ऐतिहासिक स्मारक टूरिस्ट के स्वागत के लिए तैयार है, जिन स्मारकों को 163 दिनों के बाद फिर से खोला जाएगा, उनमें अकबर का मकबरा सिकंदरा, एत्मादुद्दौला, मेहताब बाग, फतेहपुर सीकरी, मरियम का मकबरा, राम बाग, चीनी का रोजा शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
एएसआई सुपरिटेंडिंग आर्कियोलॉजिस्ट बसंत कुमार ने बताया कि सभी  टूरिस्ट की स्मारकों में प्रवेश करने से पहले पूरी जांच की जाएगी, टिकटें ऑनलाइन खरीदनी होंगी, क्योंकि स्मारकों में टिकट खिड़कियां नहीं खोली जाएंगीं. सभी लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा और हर दिन केवल 2,000 लोंगों को एंट्री की  परमिशन होगी.

जिला मजिस्ट्रेट पी.एन. सिंह ने कहा, "15 सितंबर के बाद ताजमहल और आगरा किले को फिर से खोलने की योजना बनाई जाएगी, लेकिन पर्यटकों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा."
बता दें कि कोविड-19 की वजह से आगरा के टूरिस्ट और हॉस्पिटेलिटी सेक्टर को खासा नुकसान हुआ है. उद्योग जगत ने मंगलवार से कुछ छोटे स्मारकों को फिर से खोलने के फैसले का स्वागत करते हुए ताज और आगरा किले को जल्द खोलने की मांग की, इसके अलावा आगरा के बेंगलुरु और मुंबई से जोड़ने के लिए कुछ नई उड़ानें अक्टूबर में शुरू होने की उम्मीद है.

आगरा के स्मारक 17 मार्च से बंद हैं, केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल ने 6 जुलाई से पूरे भारत में स्मारकों को फिर से खोलने का निर्देश दिया था, लेकिन कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़ने के कारण जिला प्रशासन ने 1 सितंबर तक के लिए इसे टालने का फैसला किया था.
आगरा में अब तक 107 मौतों के साथ 2,901 मामले दर्ज हो चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×