ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेरठ SP के वायरल वीडियो पर नकवी-‘यही है बयान तो तुरंत हो कार्रवाई’

क्या है मेरठ एसपी (सिटी) के वायरल वीडियो का मामला

Updated
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मेरठ एसपी (सिटी) के एक धमकी भरे वायरल वीडियो पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की प्रतिक्रिया सामने आई है. नकवी ने कहा है, ''अगर यह सच है कि उन्होंने वीडियो में वो बयान दिया है, तो यह निंदनीय है. उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नकवी ने कहा,

‘’किसी भी स्तर पर हिंसा अस्वीकार्य है, भले ही यह पुलिस की तरफ से हो या भीड़ की तरफ से. यह एक लोकतांत्रिक देश का हिस्सा नहीं हो सकती. पुलिस को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि जो निर्दोष हैं, उन्हें कोई परेशानी ना हो.’’
मुख्तार अब्बास नकवी, केंद्रीय मंत्री 

क्या है वायरल वीडियो का मामला?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में मेरठ के एसपी (सिटी) अखिलेश नारायण सिंह एक समुदाय विशेष के लोगों को पाकिस्तान चले जाने को कहते दिख रहे हैं.

वीडियो में सिंह गली में खड़े टोपी लगाए कुछ लोगों से कहते दिख रहे हैं ‘’यह जो काली पट्टी, पीली पट्टी बांधे हो, बता रहा हूं...उनको कह दो पाकिस्तान चले जाएं. इस देश में अगर नहीं रहने का मन है तो चले जाओ भैया. खाओगे यहां और गाओगे कहीं और का.’’

इसी बीच, साथ में खड़ा व्यक्ति कहता दिख रहा है, ''फ्यूचर काला होने में लगेगा सेकेंड भर. एक सेकेंड में सबकुछ काला हो जाएगा. पट्टी ही नहीं, जिंदगी भी काली.'' वीडियो में सिंह यह भी कहते दिख रहे हैं, ''जब मुझे याद हो जाता है तो मैं नानी तक पहुंचता हूं...याद रखिएगा आप लोग.''

इस वीडियो के वायरल होने के बाद सिंह ने सफाई भी दी है. उन्होंने कहा, “हमें देखकर कुछ लड़कों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए और भागने लगे. मैंने उनसे कहा कि अगर आप पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हैं और भारत से इतनी नफरत करते हैं तो पाकिस्तान चले जाएं.”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×