मुंबई में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. बारिश ने पूरी मुंबई के पहिए जाम कर दिए. लोकल ट्रेन से लेकर कैब, सड़कें और फ्लाइट सब ठप्प हो गई थीं. स्कूल, कॉलेज और दफ्तर बारिश के चलते सब बंद कर दिए गए. इस आफत की बारिश के चलते कई लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी. पूरे मुंबई में अलग-अलग जगहों पर करीब 30 लोगों की मौत हो गई.
वहीं अब बारिश का पानी जमा होने से रत्नागिरि में तिवरे बांध टूट गया. जिसमें करीब 25 से ज्यादा लोग बह गए. 11 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं.
तिवेर बांध हादसे पर पीएमओ को भेजी गई रिपोर्ट
रत्नागिरि जिले के एक अधिकारी ने कहा, "तिवेर बांध हादसे पर प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ), केंद्रीय गृह मंत्रालय, महाराष्ट्र के राज्यपाल और राज्य मुख्यालय मंत्रालय से रिपोर्ट मांगी थी जो भेज दी गई है "
रत्नागिरि में तिवरे बांध टूटने के बाद बह गए लोगों में से 13 लोगों की मौत
रत्नागिरी में बांध के टूटने के बाद 24 लोग गायब हो गए थे. ताजा अपडेट है कि एनडीआरएफ ने अभी तक 13 लोगों के शव को बरामद किया है वहीं 11 लोग लापता है. सर्च ऑपरेशन को फिलहाल के लिए रोक दिया है और गुरुवार को फिर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया जाएगा.
सीएम ने दिए जांच के आदेश
इस डैम का निर्माण 2004 में किया गया था. इस हादसे के बाद सीएम फडणवीस ने जांच के आदेश दिए हैं. इसके अलावा मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान भी कर दिया गया है. जलसंपदा मंत्री गिरीश महाजन भी घटना स्थल पहुंच रहे हैं
मुंबई एयरपोर्ट का मेन रनवे अभी भी बंद
बारिश के चलते बंद किया गया मुंबई एयरपोर्ट का मेन रनवे अभी कुछ और देर बंद रहेगा. विमानों की आवाजाही के लिए दूसरा रनवे खोला गया है. मेन रनवे पर मंगलवार को स्पाइसजेट का एक विमान फिसल गया था.