ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिवसेना विधायक ने ठेकेदार को सड़क पर बिठाया, ऊपर नाले का कचरा डाला

मुंबई में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण कई इलाकों में पानी भर गया है.

Updated
राज्य
2 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो प्रोड्यूसर/एडिटर: कनिष्क दांगी

मुंबई के चांदीवली से शिवसेना विधायक दिलीप लांडे (Shiv Sena MLA Dilip Lande) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने समर्थकों से एक ठेकेदार पर नाले का कचरा डालने के लिए कह रहे हैं. कुर्ला कमानी इलाके में नालों की सफाई ठीक नहीं होने से नाराज शिवसेना विधायक दिलीप ने ठेकेदार को पानी से जाम हो चुकी सड़क पर बिठाया और कचरा उनपर डाला.

सामने आए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि लांडे ठेकेदार से बैठने के लिए कहते हैं और इसके बाद उनके सर्मथक नालों से निकला कचरा ठेकेदार के ऊपर डालते हैं. वीडियो में लांडे खुद अपने समर्थकों को निर्देश देते दिखते हैं.

वीडियो वायरल होने के बाद लांडे ने एक वीडियो में अपनी सफाई भी दी. वीडियो में लांडे ने कहा कि सड़क साफ करने का काम ठेकेदार को दिया गया था, लेकिन ठेकेदार के काम नहीं करने पर वो खुद सड़क पर उतरे हैं.

0
“मेरे लोगों को गटर में से जाना पड़ रहा है. इसलिए मैं खुद लोगों के लिए यहां पर गटर साफ करने का काम कर रहा हूं, जिसकी जिम्मेदारी है, उस ठेकेदार ने ये काम किया नहीं है, इसलिए ठेकेदार को पकड़कर, यहां लाया हूं.”
दिलीप लांडे, शिवसेना

इस मामले में अभी तक किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है. इसलिए पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नही हुई है. हालांकि, बीजेपी के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने शिवसेना की दादागिरी का विरोध किया है. सोमैया का शिवसेना से सवाल है कि क्या ये झगड़ा नाले की सफाई का है या फिर कमीशन की सफाई का?

मुंबई में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण कई इलाकों में पानी भर गया है.

मेयर किशोरी पेडनेकर ने भी इस मामले से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है, नही कोई शिकायत मिली थी.

मुंबई में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण कई इलाकों में पानी भर गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×