ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP: नेहा सिंह राठौर को पहले मिला नोटिस, अब पति हिमांशु की भी गई नौकरी

Neha Singh Rathore Notice: नेहा सिंह राठौर को कानपुर देहात पुलिस ने CrPC की धारा 160 के तहत नोटिस दिया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भोजपुरी लोकगीत गायिका नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) को नोटिस मिलने के बाद उनके पति हिमांशु (Himanshu) की भी नौकरी चली गई है. गुरुवार शाम को उन्होंने इस्तीफा सौंप दिया है. बात दें कि हिमांशु एक कोचिंग इंस्टीट्यूट में राइटर का काम करते थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या नोटिस की वजह से गई नौकरी?

क्विंट हिंदी से बातचीत में नेहा सिंह राठौर के पति हिमांशु ने कहा कि, "कुछ निजी कारण था. मैं थोड़ा अनियमित भी था वहां पर. पर जैसे ही नोटिस मुझे यहां पर जारी हुआ, वहां से मुझे बुलाकर रिजाइन मांगा गया."

"मैं ये नहीं कहूंगा कि नोटिस की वजह से है. लेकिन संयोग ऐसा ही बना है. संयोग यही है कि जैसे ही नोटिस मिला है तुरंत मुझे बुलाकर रिजाइन मांग लिया गया है. थोड़ा तो वो है, लेकिन मैं थोड़ा अनियमित भी था और 10 दिनों से ऑफिस नहीं गया था. यही सब झंझट की वजह से. दोनों चीजें हैं."

जब उनसे पूछा गया कि संस्थान द्वारा इस्तीफा मांगने के पीछे क्या वजह बताई गई है, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि, "अनियमित रहते हो, अच्छा काम नहीं कर रहे हो टाइप. अपनी जिम्मेदारी नहीं पूरी नहीं कर रहे हो. वही जो सब होता है."

हिमांशु ने बताया कि उन्होंने गुरुवार शाम को अपना इस्तीफा दे दिया था.

आज देंगे पुलिस की नोटिस का जवाब

वहीं नेहा सिंह राठौर को मिली नोटिस के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि, "नोटिस पर आज जवाब देना है. आज तीसरा दिन है. मैं लखनऊ हाई कोर्ट आया हुआ हूं. आज हम जवाब दे देंगे."

बता दें कि नेहा सिंह राठौर को CrPC की धारा 160 के तहत उनके गाने "यूपी में का बा सीजन- 2" के लिए नोटिस थमाया गया है, जिसमें नेहा ने कानपुर देहात में अतिक्रमण हटाने के दौरान मां बेटी की हुई जलकर मौत के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार को जमकर घेरा है.

नोटिस में नेहा पर 7 बिंदुओं पर सवाल किए गए हैं. नेहा पर यह भी आरोप लगाया गया है उनके गाने की वजह से समाज में वैमनस्यता और तनाव फैला है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×