नोएडा की रहने वाली एक महिला ने आरोप लगाया कि एक डिलीवरी ब्वॉय ने उसके साथ बलात्कार करने की कोशिश की. इसे लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई. महिला का आरोप था कि उन्होंने अमेजन से कुछ ऑर्डर किया था. जिसकी डिलीवरी करने एक लड़का उनके घर आया.
लेकिन उस डिलीवरी ब्वॉय ने घर में घुसकर बलात्कार करने की कोशिश की. लेकिन कुछ ही दिन बाद महिला ने अब केस वापस लेने की बात कही है. साथ ही ये भी कहा है कि एफआईआर उसकी बहन की तरफ से दर्ज करवाई गई थी.
इस मामले में 7 अक्टूबर को एफआईआर दर्ज की गई थी. एसएसपी वैभव कृष्णा ने बताया, एक महिला ने एफआईआर दर्ज करवाई है. उसकी शिकायत है कि अमेजन के एक डिलीवरी ब्वॉय ने उसके साथ रेप करने की कोशिश की. फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी गई है. दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.
क्या था पूरा मामला?
बताया जा रहा है कि महिला एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती है. महिला ने अमेजन से एक प्रोडक्ट ऑर्डर किया था. लेकिन उसमें कुछ गड़बड़ थी. जिसके बाद इसका रिप्लेसमेंट मांगा. इसी ऑर्डर को रिप्लेस करने अमेजन ने डिलीवरी ब्वॉय भेजा. डिलीवरी के दौरान दोनों में प्रोडक्ट को लेकर बहस भी हुई.
पुलिस के मुताबिक महिला ने कहा है कि उसने खुद इस मामले की एफआईआर दर्ज नहीं करवाई है. उसकी बहन ने इस मामले में पुलिस में शिकायत की थी. इतना ही नहीं महिला ने ये केस वापस लेने का भी फैसला किया है. महिला को पुलिस स्टेशन बुलाया गया, लेकिन वो अपना बयान तक दर्ज कराने नहीं पहुंची.
पुलिस ने बताया कि आरोपी डिलीवरी ब्वॉय को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. वो कुछ ही देर में थाने पहुंचा जहां पुलिस ने उससे कुछ सवालों के जवाब पूछे. इसके बाद उसे छोड़ दिया गया. क्योंकि इस केस में युवक के खिलाफ कोई भी सबूत नहीं हैं. अमेजन कंपनी ने भी मामले को संज्ञान में लिया है और अपने लॉजिस्टिक पार्टनर से इस बारे में बातचीत की है. अमेजन का कहना है कि हम इस मामले में तुरंत जरूरी कार्रवाई करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)