ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओडिशा पुलिस भर्ती: अब ट्रांसजेंडर भी कर सकते हैं आवेदन, बड़ी बातें

आवेदन पोर्टल 22 जून से 15 जुलाई तक खुला रहेगा

Published
राज्य
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एक ऐतिहासिक फैसले में, ओडिशा पुलिस ने कॉन्स्टेबल और सब-इंस्पेक्टर के पदों के लिए आवेदन मांगते हुए शनिवार को ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए अपने दरवाजे खोल दिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओडिशा पुलिस भर्ती बोर्ड ( Odisha Police Recruitment Board) ने 477 सब-इंस्पेक्टर और 244 कॉन्स्टेबल (संचार) की नियुक्ति के लिए पुरुषों, महिलाओं और ट्रांसजेंडरों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. आवेदन पोर्टल 22 जून से 15 जुलाई तक खुला रहेगा.

डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस अभय ने संवाददाताओं को बताया, ‘’मैं योग्य महिलाओं और पुरुषों को राज्य के लोगों की सेवा करने के लिए कॉन्स्टेबल (संचार) और एसआई के रूप में ओडिशा पुलिस में शामिल होने के लिए आमंत्रित करता हूं. साथ ही, पहली बार, ट्रांसजेंडर वर्ग के लोग भी इन दोनों पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.’’

हालांकि, दिव्यांग लोग आवेदन करने के पात्र नहीं होंगे. अभय ने कहा कि एसआई पद पर भर्ती मुख्य पुलिस काडर में की जाएगी, जबकि कॉन्स्टेबल (संचार) तकनीकी काडर है.

एसआई पद के लिए न्यूनतम योग्यता स्नातक है, जबकि कॉन्स्टेबल (संचार) पद के लिए यह कम्प्यूटर एप्लिकेशन में डिप्लोमा के साथ प्लस II है. उम्मीदवारों को फिजिकल और एफिशिएंसी टेस्ट के अलावा कम्प्यूटर आधारित भर्ती परीक्षा से गुजरना पड़ेगा.

0
ओडिशा सरकार ने पहले ट्रांसजेंडरों को जेल वॉर्डर के रूप में भर्ती करने का फैसला किया था, लेकिन इस बारे में अभी तक अधिसूचना जारी नहीं की गई है.

इस बीच, ओडिशा किन्नर एंड थर्ड जेंडर महासंघ, एक ट्रांसजेंडर निकाय, ने ओडिशा पुलिस के फैसले का स्वागत किया है और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को धन्यवाद दिया है.

(PTI के इनपुट्स के साथ)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×