ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र: प्याज की चमक से चोरों को लालच, 21 हजार के प्याज चोरी

महंगे प्याज ने चोरों को दिया न्योता, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्याज की कीमतें अब सेब और अनार से भी ज्यादा हो चुकी हैं. देश के कई शहरों में प्याज 100 रुपये प्रति किलो से ज्यादा बिक रहा है. ऐसे में प्याज पर सरकार के अलावा अब चोरों की नजर भी है. महाराष्ट्र से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें कुछ चोर प्याज चुराते हुए दिख रहे हैं. महाराष्ट्र के डोंगरी इलाके में चोरों ने कई बोरी प्याज पर हाथ साफ किया, लेकिन बाद में पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्याज चोरी की इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें दिख रहा है कि एक चोर प्याज की बोरियों को चुरा रहा है. इसी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया.

प्याज की इस महंगाई के दौर में चोरों ने कुल 21,160 रुपये के प्याज पर हाथ साफ किया था. हालांकि ये प्याज चोरी की पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी प्याज पर चोरों की बुरी नजर पड़ चुकी है. मंडियों से हजारों और लाखों के प्याज पहले भी चोरी हो चुके हैं.
0

मार्च के बाद 400 फीसदी बढ़े दाम

प्याज का औसत खुदरा भाव इस साल मार्च में जहां 15.87 रुपये प्रति किलो था वहीं तीन दिसंबर 2019 को 81.9 रुपये प्रति किलो हो गया. इस तरह मार्च के बाद प्याज के दाम में 416 फीसदी का इजाफा हुआ है. चावल और गेहूं के दाम में तकरबीन 10 फीसदी की वृद्धि हुई तो दालों के दाम में 30 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है. इस बात की जानकारी केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ने लोकसभा में दी.

केंद्रीय मंत्री ने सांसद राहुल रमेश शेवाले और भर्तृहरि महताब के सवालों का लिखित जवाब देते हुए आवश्यक वस्तुओं की जो कीमत सूची सौंपी है उससे जाहिर होता है कि चावल, गेहूं, आटा, दाल, तेल, चाय, चीनी और गुड़ समेत सब्जियों और दूध के दाम में जनवरी के मुकाबले साल के आखिरी महीने दिसंबर में भारी बढ़ोतरी हुई है. खासतौर से आलू, टमाटर और प्याज के दाम में ज्यादा वृद्धि हुई है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नहीं मिल रहा प्याज का इलाज

प्याज के दाम आसमान तक पहुंचे हुए कई हफ्ते बीत चुके हैं. लेकिन सरकार के पास अभी तक इसका इलाज नहीं है. कई जगह प्याज 150 रुपये किलो तक भी बिक रहा है. ऐसे में एक किलो प्याज लेने वाले लोग अब एक पाव प्याज से ही काम चला रहे हैं. वहीं कई शहरों के होटल और रेस्टोरेंट्स में भी खाने के साथ प्याज की जगह अब मूली दी जा रही है. हालांकि सरकार का दावा है कि जल्द आसमान पर चढ़ीं प्याज की कीमतें जमीन पर आ जाएंगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×