ग्रेटर नोएडा में स्मार्टफोन OPPO की फैक्ट्री में 6 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद कंपनी को सील कर दिया गया है और सभी काम बंद कर दिए गए हैं. 8 मई से इस कंपनी में 30 फीसदी स्टाफ के साथ काम शुरू किया गया था, लेकिन 17 मई को ही इस फैक्ट्री के 6 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित पाए गए.
इस फैक्ट्री में करीब 3 हजार कर्मचारी काम करते हैं अब उन सबकी जांच की जाएगी. रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही दोबारा फैक्ट्री का काम शुरू किया जाएगा.
कंपनी की तरफ से भी बयान जारी कर कहा गया है कि अपने सभी कर्मचारियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए हमने ग्रेटर नोएडा स्थित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में सभी तरह का परिचालन रोक दिया है और 3,000 से अधिक कर्मचारियों के लिए कोविड-19 जांच शुरू किया गया है,
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. रविवार को 8 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही जिले में कोराना संक्रमण के कुल मामले अब 255 हो गए हैं. इनमें से 191 लोग घर जा चुके हैं और अब तकपांच लोगों की मौत हो चुकी है. इस समय 59 संक्रमितों का इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें- कोरोना: देश में 24 घंटों में 5242 नए केस, एक दिन का सबसे बड़ा उछाल
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)