अररिया लोकसभा, जहानाबाद-भभुआ उपचुनाव नतीजे आज
बिहार के अररिया लोकसभा सीट, भभुआ और जहानाबाद विधानसभा सीटों के चुनाव परिणाम आज घोषित किए जाएंगे. इन तीनों सीटों पर एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है. पिछले चुनाव में अररिया लोकसभा सीट और जहानाबाद विधानसभा सीट पर आरजेडी का कब्जा था, वहीं भभुआ में बीजेपी का.
2014 लोकसभा चुनाव में अररिया से आरजेडी के तस्लीमुद्दीन चुने गए थे. वहीं 2015 के विधानसभा चुनाव में जहानाबाद से आरजेडी के मुंद्रिका सिंह यादव और भभुआ से बीजेपी के आनंद भूषण पांडेय निर्वाचित हुए थे.
तीनों के निधन से खाली होने के बाद इन सीटों पर उपचुनाव कराए गए. उपचुनाव के लिये वोटिंग 11 मार्च को हुई थी. अररिया लोकसभा सीट पर 56 फीसदी लोगों ने वोट डाला. वहीं बिहार के भभुआ सीट पर 54.03 फीसदी और जहानाबाद में 50.06 फीसदी मतदान हुआ था.
ये भी पढ़ें- बिहार उपचुनावः अररिया, जहानाबाद, भभुआ सीटों के लिए काउंटिंग शुरू
पटना मेट्रो रेल परियोजना पर काम इस साल होगा शुरू
पटना में इस साल से मेट्रो प्रोजेक्ट पर काम शुरू होने की उम्मीद है. बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि पटना में मेट्रो रेल परियोजना पर काम आने वाले वित्तीय वर्ष 2018-19 में राज्य में शुरू होगा.
“हमें उम्मीद है कि इसके लिए अगले महीने अप्रैल में नया डीपीआर मिल जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में इसका शिलान्यास करने के बाद इस परियोजना काम शुरू हो जाएगा.”सुरेश कुमार शर्मा, नगर विकास एवं आवास मंत्री, बिहार
मंत्री ने कहा कि केंद्र द्वारा पुराने डीपीआर को खारिज करने के बाद पटना मेट्रो के लिए संशोधित डीपीआर संयुक्त रूप से पटना एनआईटी और राइट्स द्वारा तैयार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी स्कीम के तहत भागलपुर, मुजफ्फरपुर, पटना और बिहार शरीफ को विकसित करने की मंजूरी दे दी और अगले पांच साल के दौरान इन शहरों के विकास पर 1000 करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे.
दो अलग घटनाओं में 5 की मौत
बिहार में दो अलग-अलग घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई. नालंदा जिले में पानी से भरे एक खड्ड में डूबने से तीन बच्चियों की मौत हो गई, वहीं दरभंगा में दो गुटों के बीच हुई झड़प में दो लोगों की मौत हो गई.
दरभंगा के एसपी सत्यवीर सिंह ने बताया कि जिले के सदर थानांतर्गत दिल्ली मोड स्थित एक बस पड़ाव पर वर्चस्व को लेकर दो गुटों के बीच झड़प हुई. इसमें दो लोगों की मौत हो गई, वहीं एक अन्य घायल हो गया. सिंह ने बताया कि गोलीबारी करने वालों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
वहीं नालंदा जिला के रहुई थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि निजाम बिगहा गांव के समीप ही एक जमींदारी बांध के समीप तालाबनुमा एक खड्ढ में तीनों बच्ची शौच के लिए गयी थी. एक बच्ची का पांव फिसलने वह खड्ढ में गिर गयी जिसे बचाने में बाकी दो अन्य बच्चियां भी उसके साथ डूब गयी.
दिल्ली से फरार दो नाइजीरियाई किशनगंज में गिरफ्तार
बिहार की किशनगंज पुलिस ने हत्या के एक मामले में दिल्ली से फरार नाइजीरिया के दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. एसपी राजीव मिश्र ने बताया कि हत्या के मामले में दिल्ली से फरार ये दोनों नाइजीरियाई नागरिक पंजाब के जालंधर से किराए पर टैक्सी लेकर गुवाहाटी के लिए निकले थे. उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस ने दोनों की लोकेशन ट्रेस करते हुए ठाकुरगंज के कुर्लिकोट के समीप उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मिश्र ने बताया कि दिल्ली पुलिस की टीम किशनगंज पहुंच कर आरोपियों को वापस दिल्ली ले जाएगी.
(इनपुटः PTI)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)