ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटना: सीट बंटवारे से नाखुश कांग्रेस कार्यकर्ता, जाली नोट बरामद

Qपटना में पढ़िए बिहार की सभी प्रमुख खबरें

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार में सीट बंटवारे से नाखुश कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

बिहार में लोकसभा चुनाव के तहत पहले चरण का मतदान होने में अब सिर्फ छह दिन बचे हैं, मगर महागठबंधन के प्रमुख घटक दल कांग्रेस में सीट बंटवारे से असंतुष्ट कार्यकर्ताओं का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को पटना में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बुलाई गई चुनाव समिति की बैठक से पहले जमकर हंगामा किया. बाद में कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल को माफी तक मांगनी पड़ी. चुनाव प्रचार को लेकर यहां पार्टी की ओर से बैठक बुलाई गई थी. बैठक में एक ओर जहां कांग्रेस के कई विधायक नहीं पहुंचे, वहीं दूसरी ओर टिकट बंटवारे से नाखुश कार्यकर्ताओं ने भी जमकर नारेबाजी की. इस दौरान धक्का-मुक्की भी देखी गई.

कहा जा रहा है कि औरंगाबाद सीट हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के खाते में चले जाने के कारण वहां के कांग्रेस कार्यकर्ता नाराज हैं, और वे अपना विरोध जता रहे हैं. विरोध कर रहे लोगों ने आरोप लगाया कि कांग्रेस का टिकट बेचा गया. आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने कहा कि सांसद अखिलेश सिंह के बेटे को आरएलएसपी की सीट पर टिकट कैसे मिल गया!

बाद में गोहिल ने मामले को संभालते हुए कहा, "कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को परेशानियां हुई हैं, दुख हुआ है. इसको लेकर मुझे सरेआम माफी मांगने में कोई हर्ज नहीं है. मैं माफी मांगता हूं." इससे पहले, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह ने भी कहा कि सीट बंटवारे में कांग्रेस के साथ न्याय नहीं हुआ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जमुई में गांव के लोग करेंगे चुनाव का बहिष्कार

बिहार में जमुई की खैरा तहसील के डाबली गांव के लोगों ने फैसला किया है कि अगर उनके गांव को मुख्‍य सड़क से जोड़ने वाली सड़क नहीं बनेगी तो वे 2019 के लोकसभा चुनावों का बहिष्‍कार करेंगे. यह गांव जमुई लोकसभा सीट के तहत आता है. इस गांव के रहने वाले भारत मंडल ने कहा, "हमें 2008 में उम्‍मीद बंधी थी. भूदेव चौधरी एमपी बने और हमें लगा कि वह यहां के विकास के बारे में कुछ जरूर करेंगे. लेकिन वह भी कुछ नहीं कर पाए. इसके बाद 2014 में मोदी जी आए और चिराग पासवान एमपी बने. इस बार हमें पहले से ज्‍यादा उम्मीद थी. लेकिन सब बेकार गया."

दिवंगत JDU नेता के अगवा बेटे का शव बरामद

बिहार के सीवान के महादेवा आउट पोस्ट क्षेत्र से बुधवार को अगवा 13 वर्षीय छात्र का शव पुलिस ने गुरुवार को बरामद किया है. अपहरणकर्ताओं ने छात्र के परिजनों से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस के मुताबिक, जनता दल युनाइटेड के पूर्व नेता दिवंगत सुरेंद्र सिंह पटेल और जिला पंचायत की पूर्व पार्षद सुनीता पटेल के अगवा बेटे राहुल का शव मुफस्सिल थाना क्षेत्र से गुरुवार को बरामद किया गया.

सीवान के पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने बताया कि अगवा छात्र राहुल का शव चौंवर क्षेत्र से बरामद किया गया है. राहुल की हत्या गला रेतकर की गई है. उन्होंने बताया कि आशंका जताई जा रही है कि अपहरणकर्ताओं ने डर की वजह से राहुल की हत्या की कर दी होगी.

उन्होंने बताया कि सुरेंद्र सिंह पटेल का बेटा राहुल केंद्रीय विद्यालय सीवान का छात्र था. बुधवार को अपहरणकर्ताओं ने राहुल का उस समय अपहरण कर लिया था, जब वह स्कूल से पढ़कर वापस अपने घर आ रहा था.

राहुल के परिजनों ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने फोन कर 50 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी, तब परिजनों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस अधीक्षक झा ने बताया, "जिस मोबाइल फोन से फिरौती की रकम मांगी गई थी, उसे बरामद कर लिया गया है और इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है." बड़हरिया निवासी सुरेंद्र सिंह पटेल की भी 2005 में हत्या कर दी गई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सारण में 5.25 लाख के जाली नोट बरामद, 5 गिरफ्तार

बिहार के सारण जिले में बनियापुर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर करीब 5.25 लाख रुपये के जाली नोट बरामद किए गए हैं. इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आशंका जताई जा रही है कि बरामद नोटों को चुनाव में इस्तेमाल किया जाना था. सारण जिले के पुलिस अधीक्षक हरिकिशोर राय ने बताया कि पुलिस ने बनियापुर थाना क्षेत्र के बनियापुर, कोपा और रिविलगंज में छापेमारी कर करीब पांच लाख 25 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं.

उन्होंने बताया कि इस दौरान प्रिंटर, कागज, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ-साथ बिना काटे गए नोट भी बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि इस मामले में गिरोह के मुख्य सरगना सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार किए गए लोगों ने पूछताछ के दौरान कबूल किया है कि सभी नोटों को चुनाव के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में खपाये जाने की तैयारी थी. राय ने इस गिरोह के तार उत्तर प्रदेश और असम से भी जुड़े होने की संभावना जताई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

DRI ने 1.10 करोड़ का सोना जब्त किया

डीआरआई टीम ने पटना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 से गुरुवार की शाम तीन यात्रियों के पास से म्यांमार से तस्करी कर लाया गया एक करोड़ 10 लाख रूपये का 3319.640 ग्राम सोना जब्त किया. डीआरआई सूत्रों ने बताया कि सोने की इस खेप के साथ गिरफ्तार लोगों के नाम अशोक कुमार, अभिमन्यु और अर्जुन हैं जो कि पंजाब के निवासी हैं. सोने की इस खेप को लेकर ये नई दिल्ली जाने के लिए संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन मे सवार होने वाले थे. इन लोगों ने सोने की इस खेप को अपने रेक्टम मे छुपा रखा था.

(इनपुट: IANS / भाषा)

ये भी पढ़ें - Qलखनऊ: MP प्रवीण निषाद BJP में शामिल, महिला सिपाही पर तेजाब हमला

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×