ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटनाः CBI को HC की फटकार, मिथिला पेंटिंग से सजी संपर्क क्रांति

सुबह-सुबह पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुजफ्फरपुर कांडः CBI को HC की फटकार, दिए सख्त निर्देश

मुजफ्फरपुर कांड मामले में पटना हाईकोर्ट ने सीबीआई को फटकार लगाई है. गुरुवार को इस मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सीबीआई को मामले की जांच प्रगति रिपोर्ट पेश नहीं किये जाने पर नाराजगी जाहिर की. साथ ही मामले की जांच कर रहे एसपी के ट्रांसफर को लेकर भी जवाब-तलब किया.

चीफ जस्टिस एम आर शाह और जस्टिस रवि रंजन की बेंच ने मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले की जांच कर रही सीबीआई को अगली सुनवाई में जांच रिपोर्ट पेश करने का सख्त निर्देश दिया. साथ ही कोर्ट ने यह भी पूछा कि जांच से संबंधित जानकारियां बाहर कैसे आ रही हैं? इस मामले की अगली सुनवाई फिर 27 अगस्त को की जाएगी.

(इनपुटः जागरण)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भोजपुर मामले में NHRC ने सरकार को दिया नोटिस

भोजपुर जिले के बिहिया में एक महिला पर हमला करने और उसे बगैर कपड़ों के घूमाने के कुछ दिनों के बाद एनएचआरसी ने बिहार सरकार को नोटिस भेजा है. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने राज्य के डीजीपी को महिला और उसके परिवार के सदस्यों की उचित सुरक्षा सुनिश्चित करने को भी कहा है, ताकि उसे शरारती तत्वों द्वारा धमकी नहीं दी जाए या किसी तरह का उत्पीड़न नहीं किया जाए.

राष्ट्रीय मानवाधिकार पैनल ने एक बयान में कहा, ‘‘एनएचआरसी ने एक किशोर की रहस्यमय मौत में एक महिला की संलिप्तता के संदेह में बिहार में भोजपुर जिले के बिहिया क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा उसकी पिटाई करने और उसे नग्न कर घूमाने की एक मीडिया रिपोर्ट पर स्वत: संज्ञान लिया.''

मिथिला पेंटिंग से सजी बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन

दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस गुरुवार को 'मिथिला पेंटिंग' से सज-संवरकर रवाना हुई. इस कला को ट्रेन की बोगियों की बाहरी दीवारों पर करीने से उकेरा गया है. इस ट्रेन के नए लुक को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग स्टेशन पहुंचे.

ट्रेन को रवाना किए जाते समय दरभंगा रेलवे स्टेशन पर मौजूद समस्तीपुर रेल मंडल के क्षेत्रीय रेल प्रबंधक (डीआरएम) आर के जैन ने कहा कि मधुबनी और मिथिला पेंटिंग विश्वविख्यात है. इसे रेलवे ने अपनाया है."

उन्होंने कहा, "बिहार संपर्क क्रांति को मॉडल के रूप में लिया गया. अभी 9 बोगियां मिथिला पेंटिंग से सजाई गई हैं. इसमें एक से डेढ़ माह का समय लगा है. शेष बोगियों का काम जल्द पूरा करने के बाद पूरे कोच को मिथिला पेंटिंग से सुसज्जित कर चलाया जाएगा."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राज्य की 11 नदियों में प्रवाहित होंगी अटल की अस्थियां

बीजेपी के पटना प्रदेश कार्यालय से गुरुवार को अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा राज्य के विभिन्न इलाकों के लिए रवाना की गई. राज्य की 11 प्रमुख नदियों में उनकी अस्थियां विसर्जित की जाएगी.

पटना बीजेपी प्रदेश कार्यालय से 11 विभिन्न रथों से अस्थि कलश यात्रा रवाना हुई. यह यात्रा राज्य के लगभग सभी जिलों से होकर गुजरेगी.

इस यात्रा के लिए मंत्रियों और नेताओं को अलग-अलग क्षेत्रों के लिए दायित्व सौंपे गए हैं. अटल की अस्थियां प्रदेश की सभी नदियों गंगा, पुनपुन, महानंदा, बागमती, कोसी, कमला, बूढ़ी गंडक, कर्मनाशा, फल्गु नदी में प्रवाहित की जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बेगूसराय में ट्रेन से कटकर 3 युवकों की मौत

बेगूसराय जिले के लखमिनिया रेलवे स्टेशन के नजदीक गुरुवार को एक हादसे में ट्रेन से कट कर तीन युवकों की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, लखमिनिया रेलवे स्टेशन के पूर्वी गुमटी के पास तीन युवक रेल पटरी बैठकर बात कर रहे थे. इसी दौरान उसी रेल पटरी पर तेज गति से कामाख्या एक्सप्रेस पहुंच गई और तीनों उसकी चपेट में आ गए. तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

बेगूसराय रेल थाना के प्रभारी देवनाथ सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान बलिया के मसूरचक गांव निवासी मोहम्मद अहमद, मटिहानी निवासी टुनटुन और राज कुमार के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया है तथा पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.

(इनपुटः PTI और IANS)

ये भी पढ़ें-मोदी की तारीफ और शाह की दस्‍तक से भी नहीं डिगे थे कुलदीप नैयर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×