ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटनाः JDU ने तेजस्वी को कहा ‘ट्विटर बउआ’, MBBS की फीस तय

सुबह-सुबह पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें

Updated
राज्य
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट जारी

राज्य के 10 विश्वविद्यालयों के 440 कॉलेजों में स्नातक में एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी हो गई. राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने रविवार को इसे जारी किया. नामांकन 16 से 24 जुलाई तक होगा. मेरिट लिस्ट में चयनित छात्र को उनके कॉलेज की जानकारी दे दी गयी है.

राज्य के सभी कॉलेजों में नामांकन के लिए पहली बार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया गया था और मेरिट लिस्ट जारी की गई है. रजिस्ट्रेशन बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर हुआ था.

बोर्ड के पास स्नातक में नामांकन के लिए कुल 4 लाख 11 हजार आवेदन आए थे. पहली मेरिट लिस्ट में तीन लाख 44 हजार छात्रों को शामिल किया गया है. अगस्त के पहले सप्ताह में दूसरी मेरिट लिस्ट जारी होगी.

जिन छात्रों का चयन पहली मेरिट लिस्ट में हुआ है, उन्हें बोर्ड द्वारा मोबाइल और ई-मेल पर जानकारी दी जा रही है. छात्र ओएफएसएस की वेबसाइट भी जानकारी ले सकते हैं. वेबसाइट www.ofssbihar.in पर बारकोड नंबर और मोबाइल नंबर डालने पर नामांकन सूची मिल जाएगी. इसके बाद प्रिंट निकाल कर छात्र नामांकन ले पाएंगे.

(इनपुटः हिन्दुस्तान)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

JDU ने तेजस्वी को कहा ‘ट्विटर बउआ’

जेडीयू ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए उन्हें अपने राजनीति गुरु लालू प्रसाद से राजनीति में भ्रष्टाचार का अर्थशास्त्र सीखने की सलाह दी है. जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी से कहा कि भ्रष्टाचार की शिक्षा पाने के लिए विदेश जाने की जरूरत नहीं है.

उन्होंने कहा कि तेजस्वी आजकल राजनीति में 'चूहा-बिल्ली' का खेल, खेल रहे हैं. ट्विटर पर रोजाना एक ट्वीट कर छद्म आरोप लगाना उनकी आदतों में शुमार हो गया है. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा,

“तेजस्वी को उनके राजनीतिक गुरु लालू प्रसाद भ्रष्टाचार के विषय की अच्छी शिक्षा घर में ही दे सकते हैं क्योंकि राजनीति में इस विषय में लालू जी से बड़ा कोई ‘डिग्रीधारी’ विद्वान नहीं है.”
नीरज कुमार, JDU प्रवक्ता

तेजस्वी को राजनीति में नौनिहाल 'ट्विटर बउआ' कहकर संबोधित करते हुए नीरज ने कहा कि तेजस्वी के राजनीति गुरु अभी जमानत पर घर पर ही हैं. इस कारण वह अभी इसकी शिक्षा घर पर ही ले सकते हैं. उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि इस शिक्षा की मंजिल वहीं है जहां आपके राजनीति गुरु और पिताजी हैं. बता दें कि शनिवार को भ्रष्टाचार को लेकर तेजस्वी ने नीतीश सरकार को घेरा था.

(इनपुटः IANS)

0

जुलाई अंत तक भेजा जाएगा पटना मेट्रो का फाइनल DPR

जुलाई के अंत तक पटना मेट्रो का फाइनल डीपीआर केंद्र को भेज दिया जाएगा. डीपीआर लोक वित्त समिति को भेजा जा चुका है और मुहर लगने के बाद कैबिनेट में भेजा जाएगा. नगर विकास और आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने बताया कि 31 तक फाइनल डीपीआर केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय को भेज दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि पटना मेट्रो की लागत बढ़कर 19,500 करोड़ हो गई है.

पटना मेट्रो के लिए एसपीवी के गठन की कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही पटना मेट्रो कॉरपोरेशन का गठन कर लिया जाएगा.

पहले चरण में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट की कुल लंबाई 31.39 किमी होगी. पहला रूट दानापुर से शुरू होकर सगुना मोड़, बेली रोड होते पटना जंक्शन तक जाएगा, जबकि दूसरा रूट जंक्शन से बैरिया में प्रस्तावित अंतरराज्यीय बस अड्डा तक होगा.

दोनों रूटों पर 24 स्टेशन होंगे, जिसमें से 12 अंडरग्राउंड और 12 जमीन के होंगे. नए प्रस्तावित आईएसबीटी और एतवारपुर में डिपो का निर्माण कराया जाएगा. प्रधान सचिव ने बताया कि पहले चरण की परियोजना 2021 तक पूरी हो जाएगी.

(इनपुटः भास्कर)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में MBBS की फीस तय

बिहार सरकार ने प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस के लिए फीस तय कर दी है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि कटिहार मेडिकल कॉलेज की फीस 8 लाख 38 हजार और नारायण मेडिकल कॉलेज सासाराम की 8 लाख 21 हजार रुपए सालाना होगी. यह फीस सेशन 2018-19, 2019-20 और 2020-21 के लिए तय हुई है. फीस में छात्रावास, परिवहन और मेस चार्ज शामिल नहीं है.

वहीं, माता गुजरी मेडिकल कॉलेज किशनगंज की फीस 8 लाख (2018-19 के लिए) तय की गई है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि तय राशि ही कॉलेज प्रशासन छात्रों से लेंगे. अगर किसी ने अधिक राशि ली तो कार्रवाई की जाएगी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शुल्क निर्धारण के लिए सरकार ने पिछले साल कमेटी गठित की थी.

(इनपुटः हिन्दुस्तान)

ये भी पढ़ें- बेढंगे दुष्प्रचारकों को कंट्रोल करें PM, वरना और नुकसान पहुंचाएंगे

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×