ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटना:महागठबंधन में सीट पर फैसला 25 तक,10 वीं बोर्ड परीक्षा शुरू

Q पटना में पढ़ें बिहार से जुड़ी बड़ी खबरें

Updated
राज्य
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महागठबंधन सीट शेयरिंग पर फैसला 25 फरवरी तक

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर महागठबंधन के सहयोगी दलों के बीच 25 फरवरी तक फैसला हो जाने की उम्मीद है. पार्टी नेताओं ने बुधवार को यह जानकारी दी. इसी सिलसिले में राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से राष्ट्रीय राजधानी में मुलाकात की थी.

सूत्रों के अनुसार, RJD 22 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है वहीं कांग्रेस 10 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है.

बिहार में महागठबंधन में कांग्रेस, राजद, उपेंद्र कुशवाह की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी , बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा-सेकुलर और विकासशील इंसान पार्टी हैं. कांग्रेस ने हाल ही में दरभंगा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद कीर्ति आजाद को पार्टी में शामिल कर अपना मनोबल बढ़ाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मांझी ने कांग्रेस को दिखाया 'आईना'

सीटों के बंटवारे को लेकर महागठबंधन के अंदर की कलह कुछ हद तक साफ होती नजर आ रही है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन मांझी ने कांग्रेस को अपनी पार्टी से कम जनाधार वाली पार्टी बताया है. इसके बाद से उन्हें बीजेपी ने फिर से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल होने का ऑफर दिया है.

BJP जीतन राम मांझी का पूरा सम्मान करती है और आगे भी करती रहेगी. अगर वह NDA में आना चाहते हैं तो हम सब उनका स्वागत करेंगे और जो संभव होगा उनके लिए करेंगे.
नित्यानंद राय, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष

आपको बता दें कि मांझी की पार्टी पूर्व में NDA के घटक दलों में शामिल थी परंतु पिछले वर्ष वह महागठबंधन के घटक दलों में शामिल हो गई थी.

0

बिहार में मैट्रिक परीक्षा गुरुवार से

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा गुरुवार से प्रारंभ हो रही है. इस वर्ष इस परीक्षा में राज्य भर के 16 लाख 60 हजार 609 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिसमें छात्राओं की संख्या 8 लाख 37 हजार 75 है. राज्य भर में परीक्षार्थियों के लिए 1,418 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र और पेन के सिवा कुछ भी ले जाना मना रहेगा. कोई भी पदाधिकारी, कर्मचारी मोबाइल के साथ एंट्री नहीं कर सकेगा.

28 फरवरी तक चलने वाली इस परीक्षा को बिना किसी गड़बड़ी के कराने के लिए कई बदलाव किए हैं. सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर 200 मीटर के दायरे में किसी भी अनधिकृत व्यक्ति का प्रवेश वर्जित रहेगा. परीक्षा केंद्र में जूता-मोजा पहनकर प्रवेश की इजाजत नहीं दी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'सनी लियोन' बनी टॉपर

बिहार राज्य लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग में जूनियर इंजिनियर की नियुक्ति की मेरिट लिस्ट में सनी लियोन टॉपर बनी हैं. अधिकारियों ने बताया कि मेरिट लिस्ट में सनी लियोन अव्वल आई हैं, जिसने कुल 985 अंक हासिल किए हैं.

सनी को एजुकेशन में 7350 अंक मिले हैं और एक्सपेरिएंस के रूप में 25 अंक प्राप्त हुए. अव्वल स्थान लाने वाली सनी लियोन की जन्मतिथि 13 मई, 1991 बताई गयी है, और उनके पिता का नाम लियोना लियोन है.

ऑनलाइन आवेदन में कई लोग गलत रजिस्ट्रेशन कर आवेदन पत्र भर देते हैं, जिससे विभाग को परेशानी होती है.
अशोक कुमार, संयुक्त सचिव, PHED

यही नहीं इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर आने वाले का भी नाम अजीब है. मेरिट लिस्ट में तीसरे नंबर पर आने वाले कैंडिडेट का नाम बीवीसीएक्सजेड है, जिसने 92़89 स्कोर किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शेल्टर होम मामले में RJD ने साधा नीतीश पर निशाना

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस में राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर मामले में सीधे शामिल होने का आरोप लगाया है. तेजस्वी ने सोशल मीडिया ट्विटर पर उनसे सवाल पूछते हुए लिखा है कि जब सीबीआई के अंतरिम निदेशक नागेश्वर राव तक को सजा मिली फिर नीतीश जी को कौन बचा रहा है?

वहीं RJD ने शेल्टर होम मामले की समाचार पत्रों में हो रही रपोर्टिंग पर सवाल खड़े किये हैं.

राष्ट्रीय जनता दल ने सभी मीडिया संस्थानों को इस मुद्दे पर आड़े हाथों लिया है. साथ ही इस जघन्य घटना की निष्पक्ष रिपोर्टिंग पर भी सवाल खड़े किये हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×