प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार को दी 33 हजार करोड़ रुपये की सौगात
- प्रधानमंत्री मोदी ने रिमोट के जरिए पटना शहर गैस वितरण परियोजना का उद्घाटन किया
- बरौनी रिफाइनरी में बरौनी रिफाइनरी क्षमता विस्तार परियोजना और एटीएफ हाइड्रोट्रीटिंग यूनिट (आईएनडीजेईटी) की आधारशिला रखी
- अमोनिया-यूरिया उर्वरक परिसर का भी शिलान्यास किया
- पटना मेट्रो रेल परियोजना का शिलान्यास किया
- कई रेल खंडों पर रेलवे लाइन के विद्युतीकरण का उद्घाटन किया
- रांची-पटना वातानुकूलित एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई
- छपरा और पूर्णिया में मेडिकल कॉलेजों की भी आधारशिला रखी
- नमामि गंगा योजना के तहत बाढ़, सुल्तानगंज, कारमालीचक तथा नवगछिया में जलमल शोधन संयंत्र योजना का भी शिलान्यास किया
प्रधानमंत्री ने के लिए 1,427.14 करोड़ रुपये की लागत से 22 अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत) परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया. पटना के शहरी क्षेत्र में 3,200 वर्ग किलोमीटर में 9.75 लाख घरों में पीएनजी तथा वाहनों के लिए सीएनजी आपूर्ति योजना का उद्घाटन किया.
पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए बिहार के दो सपूतों को श्रद्धांजलि देने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बेगूसराय पहुंचे. श्रद्धांजलि देते हुए मोदी ने कहा कि इस घटना के बाद जो आग जनता के दिल में है, वही आग उनके दिल में भी है. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने पटना मेट्रो रेल परियोजना का शिलान्यास सहित बिहार को 33 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं की सौगात दी. इस मौके पर बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान सहित कई केंद्रीय मंत्री और नेता उपस्थित रहे.
देश के लिए बलिदान देने वाले पटना के संजय कुमार सिन्हा व भागलपुर के वीर जवान रतन कुमार ठाकुर को प्रणाम करता हूं. मैं देख रहा हूं कि आपके दिलों में आग है. यह आग बुझनी नहीं चाहिए. जो आग आपके दिल में है, मेरे दिल में भी वही आग है.नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
'प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा' का प्रथम चरण राष्ट्र को समर्पित
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को 'प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा' नामक जगदीशपुर-हल्दिया और बोकारो-धामरा प्राकृतिक गैस पाइपलाइन परियोजना का प्रथम चरण राष्ट्र को समर्पित किया.इसके अलावा प्रधानमंत्री ने पटना में शहर गैस वितरण (सीजीडी) नेटवर्क का उद्घाटन किया. इसके तहत घरेलू ग्राहकों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों जैसे होटल, रेस्तरां, उद्योग आदि को पाइप्ड प्राकृतिक गैस (पीएनजी) की आपूर्ति की जाएगी.परिवहन क्षेत्र के लिए सीएनजी स्टेशनों के माध्यम से संपीड़ित प्राकृतिक गैस (सीएनजी) की आपूर्ति की जाएगी. 'प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा' प्रथम चरण की नींव 25 जुलाई, 2015 को पटना में डाली गई थी. 585 किलोमीटर लंबे फूलपुर-दोभी-बरौनी खंड के साथ पटना और वाराणसी तक इसकी स्परलाइनें पूरी कर ली गई हैं.
इस परियोजना की लागत 12,940 करोड़ रुपये है, जिसमें भारत सरकार से प्राप्त 40 फीसदी पूंजी अनुदान (अर्थात 5176 करोड़ रुपये) भी शामिल है. बिहार का कुल निवेश 2,300 करोड़ रुपये है.
जेएचबीडीपीएल की पाइपलाइन की कुल लंबाई 2,655 किलोमीटर है और इसमें उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल शामिल हैं. इसे 729 किलोमीटर पाइपलाइन के जरिए आगे बरौनी से गुवाहाटी (असम) तक बढ़ाया गया है.गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया
बिहार में लोकसभा चुनाव की आहट से सियासी तापमान बढ़ा
बिहार में जाति आधारित राजनीति कोई नई बात नहीं है, लेकिन लोकसभा चुनाव की आहट मिलने के साथ ही सभी दल जातियों के नाम पर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने में जुट गए हैं.बीजेपी की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन हो या राष्ट्रीय जनता दल की महागठबंधन, दोनों गठबंधनों के बीच पिछड़े वर्ग से आने वाले मतदाताओं को लुभाने की होड़ मची हुई है.
आरजेडी आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने के बाद बीजेपी को ऊंची जाति की पार्टी साबित करने में भी लगी है.
भाजपा के किसी कार्यक्रम से महागठबंधन के वोट बैंक पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है। राजद का वोट बैंक पूरी तरीके से उसके साथ एकजुट खड़ा है और भाजपा की सेंधमारी की कोशिश बेकार है.शक्ति सिंह यादव, आरजेडी प्रवक्ता
उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने हालांकि जाति आधारित राजनीति की बात से इंकार किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा का मूलमंत्र 'सबका साथ, सबका विकास' का रहा है.
देश में सवर्ण समेत पिछड़ी जाति और दलित समाज सभी NDA के साथ हैं और इसी वजह से विपक्षी दल भाजपा के ओबीसी मोर्चा के कार्यक्रम से परेशान हैं.सुशील कुमार मोदी, उपमुख्यमंत्री
जनता दल (युनाइटेड) पहले ही पूरे राज्य में अपने 'अति पिछड़ा प्रकोष्ठ' का जिलास्तरीय सम्मेलन आयोजित कर पिछड़े वर्ग के मतदाताओं से जुड़ने की कोशिश कर चुकी है. वैसे कई चुनावों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अत्यंत पिछड़े वर्ग के मतदाताओं को अपने पक्ष में करने में कामयाब रहे हैं.
पुलवामा शहीदों की याद में राज्य में कई जगह कैंडल मार्च
राज्य के गया जिले में सीआरपीएफ के जवानों, उनके परिवारवालों ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की याद में कैंडल मार्च निकाला. इस शांति मार्च में जिले के आम लोगों ने भी बड़ी संख्या में हिस्सा लिया. इसके अलावा राज्य के अन्य हिस्सों से भी शहीदों के याद में श्रद्धांजलि सभा और कैंडल मार्च के आयोजन की खबर है. कई स्वयंसेवी संगठनों ने शहीद के बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का पूरा खर्च उठाने की बात कही है.
बेगूसराय लोकसभा सीट से कन्हैया कुमार की दावेदारी तय
बेगूसराय के सीपीआई जिला कार्यकारिणी ने आगामी लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी के रूप में जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के नाम पर अपनी सहमति जताई है. बिहार के प्रस्तावित महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर अभी कोई भी घोषणा नहीं की गयी है. लेफ्ट पार्टियां अपने को महागठबंधन के दलों के भरमार के बीच तस्वीर साफ नहीं होती देख छह सीटों पर अपनी तैयारी में जुट गयी है.
लोकसभा चुनाव 2019 की तारीख करीब आती जा रही है और RJD, कांग्रेस गठबंधन को महागठबंधन के आकार तक पहुंचाना आसान नहीं है. अबतक कांग्रेस और जीतन राम मांझी ने 20-20 सीटों का दावा ठोक रखा है. ऐसे में अन्य दलों को साथ लाना तो दूर की बात है. उनसे बात करने से भी परेहज किया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)