ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटनाः नीतीश ने नीति आयोग की टिप्पणी को नकारा, हादसे में 8 की मौत

सुबह-सुबह पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सड़क हादसों में 8 की मौत, 13 घायल

राज्य के सारण, समस्तीपुर और बेगूसराय जिले में बुधवार को हुए सड़क हादसों में आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 13 अन्य लोग घायल हो गए. घायलों में से कई की हालत चिंताजनक बताई जा रही है.

सारण जिले के दाऊदपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक अनियंत्रित वैन के गड्ढे में पलट जाने से उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई जबकि 9 अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं.

पुलिस के मुताबिक, वैन में सवार सभी लोग हाजीपुर में एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस महराजगंज लौट रहे थे, तभी वैन पर से चालक का नियंत्रण हट गया और वैन सड़क के किनारे एक बड़े गड्ढे में पलट गई.

इधर, समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक पुलिस वैन के पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार पुलिसकर्मी घायल हो गए. वहीं बेगूसराय जिले के बछवारा थाना क्षेत्र के रसदपुर गांव के समीप एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीतीश ने नीति आयोग की टिप्पणी को नकारा

बिहार और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों ने भारत के पिछड़ेपन के बारे में नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत की टिप्पणी को खारिज कर दिया. भारत के पिछड़ेपन के लिए बिहार, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान को जिम्मेदार ठहराए जाने के कांत के कथित बयान पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा बिहार को जितनी मदद मिल रही है, उससे कहीं और अधिक की आवश्यक्ता है और इस स्थिति में भी यह प्रदेश तेजी से विकास की ओर अग्रसर है.

मुख्यमंत्री ने पटना में बाबू वीर कुंवर सिंह के 160 वें विजयोत्सव पर राष्ट्रीय संगोष्ठी के उद्घाटन के अवसर पर नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत के पिछले दिनों आये बयान के संदर्भ में कहा कि बिहार को जितनी मदद मिल रही उससे कहीं और अधिक की आवश्यकता है. इस हालात में भी यह प्रदेश तेजी से विकास की ओर अग्रसर है. वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने राष्ट्रीय राजधानी में संवाददाताओं से कहा कि राज्य ने स्वास्थ्य और सड़क रेल संपर्क के मोर्चे पर खूब प्रगति की है.

CPI (M) का 'भाजपा भगाओ-बिहार बचाओ' यात्रा शुरू

'लड़के लेंगे जनअधिकार, होगा दंगा मुक्त बिहार' के संकल्प और 'भाजपा भगाओ-बिहार बचाओ' के आह्वान साथ बुधवार को दरभंगा के लहेरियासराय से भाकपा (माले) की जनअधिकार यात्रा शुरू हुई.

यह यात्रा माधोपुर, बोचहां, मुजफ्फरपुर, कुढ़नी, सराय और हाजीपुर होते हुए मजदूर दिवस एक मई को पटना पहुंचेगी. यहां गांधी मैदान में ‘जनअधिकार महासम्मेलन’ का आयोजन किया गया है. पार्टी के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने सैकड़ों पदयात्रियों की यात्रा की शुरुआत करते हुए कहा कि बीजेपी ने देश और बिहार को जिस संकट में डाल दिया है. वहां अब उसको भगाने के सिवा कोई रास्ता नहीं बचा है.

उन्होंने कहा कि महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं और बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने वालों का बीजेपी बचाव कर रही है. महिलाओं और दलितों पर हमले लगातार बढ़ रहे हैं. इस जनअधिकार यात्रा में अखिल भारतीय किसान महासभा, अखिल भारतीय ग्रामीण, खेत मजदूर सभा, इंकलाबी नौजवान सभा, बिहार राज्य रसोइया संघ के सैकड़ों कार्यकर्ता व नेता भी अपने झंडों-बैनरों के साथ शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अन्याय के खिलाफ संघर्ष में आगे रहा है बिहार: सुशील मोदी

उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जुल्म और अन्याय के खिलाफ संघर्ष में बिहार सबसे आगे रहा है. बाबू वीर कुंवर सिंह के कुशल नेतृत्व में वर्ष 1857 में लड़ी गई स्वतंत्रता की पहली लड़ाई में बिहारियों के शौर्यपूर्ण योगदान की भारी कीमत बिहार को चुकानी पड़ी थी.

बाबू वीर कुंवर सिंह के 160वें विजयोत्सव पर पटना में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, “अंग्रेज कुंवर सिंह के पराक्रम से घबरा गए थे और सेना में बिहार तथा उत्तर प्रदेश के लोगों की संख्या काफी घटा दी गई थी.”

वीर कुंवर सिंह के पराक्रम की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, "उनके निधन के पांच माह बाद तक जगदीशपुर स्वतंत्र बना रहा. यदि वर्ष 1857 में बाबू कुंवर सिंह ने आजादी की लड़ाई नहीं छेड़ी होती तो शायद वर्ष 1947 में देश आजाद नहीं होता."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विदेशी शराब की 2000 बोतल जब्त

रोहतास जिले के डेहरी थाना अंतर्गत रूद्रपुरा गांव में एक गोदाम से पुलिस ने अवैध विदेशी शराब की 2000 बोतल जब्त कीं. डेहरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मोहम्मद अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रूद्रपुरा गांव स्थित एक मशरूम कारखाने के समीप गोदाम से पुलिस ने आज अवैध विदेशी शराब बरामद की.

अंसारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है और उक्त गोदाम किसका है इस बारे में पुलिस पता लगा रही है. उल्लेखनीय है कि बिहार में पांच अप्रैल 2016 से पूर्ण शराबबंदी लागू है.

(इनपुटः PTI और IANS)

ये भी पढ़ें- गोरखपुर में बच्चों की मौत: डॉ. कफील को बेल लेकिन इन्हें क्यों नहीं

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×