ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटनाः कांग्रेस का नीतीश को ऑफर, तेज प्रताप ने दी धमकी

सुबह-सुबह पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस विधायकों ने नीतीश को महागठबंधन में बुलाया

कांग्रेस के कुछ विधायकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करने के साथ ही महागठबंधन में उनकी वापसी का सपोर्ट किया. कांग्रेस के कुछ विधायकों ने सहयोगी दल आरजेडी के उस कथन कि नीतीश की वापसी नहीं हो सकती, से इतर महागठबंधन में उनकी वापसी का समर्थन किया.

कांग्रेस की राज्य इकाई ने अपने विधायकों की उस राय को उनकी व्यक्तिगत राय बताते हुए खारिज कर दिया. साथ ही उन्हें ऐसे मुद्दों पर गैरजरूरी बयान देने से बचने को कहा क्योंकि ऐसे में केवल कांग्रेस हाई कमान ही कोई फैसला लेने के लिए अधिकृत हैं. कांग्रेस विधायक सुदर्शन कुमार और तैसीफ आलम ने नीतीश को महागठबंधन की जरूरत बताया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेज प्रताप ने राजनीति छोड़ने की दी धमकी

आरजेडी चीफ लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव आजकल पार्टी से खफा नजर आ रहे हैं. उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए राजनीति छोड़ने के संकेत दिए. हलांकि बाद में उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने उनका अकाउंट हैक कर ऐसा किया है.

एक फेसबुक पोस्ट में तेज प्रताप ने लिखा कि उनकी पार्टी के लोग उनके बारे में अफवाह फैला रहे हैं. जब वह इसकी शिकायत अपनी मां राबड़ी देवी से करते हैं तो उन्हें ही डांट पड़ जाती है. तेज ने कहा है कि उनकी शिकायत मां-बाप भी नहीं सुन रहे हैं. इससे उनका तनाव बढ़ रहा है.

तेज प्रताप ने लिखा- ‘जब वह महुआ विधानसभा में टी-पार्टी के लिए पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने कहा कि ओम प्रकाश यादव उर्फ भुट्टटू और एमएलसी सुबोध राय अफवाह फैला क उनकी छवि खराब कर रहे हैं. इन दोनों ने मेरे बारे में ऐसे-ऐसे शब्द कहे जो मैं बता नहीं सकता. लोग चाहते थे कि इन दोनों को पार्टी से निकाल दिया जाए. लेकिन मैंने उनसे कह दिया कि इनकी शिकायत मैं ममी-पापा (लालू, राबड़ी) से कई बार कर चुका हूं लेकिन वे मेरी नहीं सुनते. उन्होंने लिखा कि वह इन वजहों से काफी दबाव में हैं और अगर ऐसा ही रहा तो राजनीति छोड़ देंगे.”

शराब के साथ बीजेपी MLA का बेटा गिरफ्तार

बिहार पुलिस ने बीजेपी विधायक व्यासदेव प्रसाद के बेटे समेत पांच लोगों को शराब की बोतल के साथ गिरफ्तार किया. इनकी गाड़ी से शराब की बोतलें बरामद की गई हैं. पुलिस के मुताबिक, उत्तर प्रदेश-बिहार बॉर्डर पर मैरवा थाना क्षेत्र में पुलिस वाहन तलाशी अभियान चला रही थी. इसी दौरान उत्तर प्रदेश की ओर से आ रहे एक वाहन को रोका गया. इसमें पांच लोग सवार थे. तलाशी के दौरान कार से शराब की दो बोतलें बरामद की गईं.

सीवान के पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने बताया कि वाहन में सवार विकास कुमार गांधी, सोनू सिंह, बीरबल राम, रवि प्रकाश और संदीप जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनमें से कई लोगों ने शराब पी रखी थी, जिसकी जांच पुलिस की तरफ से करवाई गई. पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर जांच शुरू कर दी है. विकास सीवान के विधायक व्यासदेव प्रसाद का बेटा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

RTI के दो कार्यकर्ताओं की हत्या, मुखिया गिरफ्तार

जमुई जिले में आरटीआई के दो कार्यकर्ताओं की अज्ञात हमलावारों ने गोली मारकर हत्या कर दी. सिकंदरा थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि मृतकों में वाल्मीकि यादव और धमेंद्र यादव उर्फ कारू यादव शामिल हैं. इस मामले में बिछुवे पंचायत के मुखिया कृष्णदेव रविदास और जेडीयू के सिकंदरा प्रखंड अध्यक्ष सुरेश महतो को गिरफ्तार कर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

उन्होंने बताया कि बिछुआ गांव के मोड़ के करीब सोमवार शाम दोनों जब एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर सिकंदरा बाजार से अपने गांव लौट रहे थे. तभी पहले से घात लगाए अज्ञात हमलावरों उन पर अंधाधुंध गोलीबारी की जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. हत्या का कारण पंचायत विकास से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की राशि में लूट खसोट को लेकर और गिरफ्तार महतो के परिवार के साथ धर्मेंद्र का भूमि विवाद बताया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विधानसभा का सत्र का 20 जुलाई से

बिहार विधानसभा का सत्र 20 जुलाई से शुरू होगा. सचिवालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 21 और 22 जुलाई को शनिवार और रविवार की वजह से बैठकें नहीं होंगी. 23 और 24 जुलाई को राजकीय विधेयक और अन्य राजकीय कार्य होंगे. वहीं 25 जुलाई को वित्तीय वर्ष 2018-19 के प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी पर बहस, मतदा और अन्य विधेयक पेश किए जाएंगे.

(इनपुटः PTI और IANS)

ये भी पढ़ें- आरजेडी में ‘खटपट’ और बढ़ी,तेज प्रताप ने राजनीति छोड़ने की धमकी दी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×