ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटना: स्मृति ईरानी को काले झंडे, भूमिहीनों को मिलेंगे 60 हजार  

पढ़िए बिहार की बड़ी और खास खबरें

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

स्मृति ईरानी को बिहार में काले झंडे दिखाए गए

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को गुरुवार को बिहार के गोपालगंज में सवर्ण समाज के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए. कुछ असमाजिक तत्व के लोगों ने शहर में लगे उनके पोस्टरों पर कालिख भी पोत दी. स्मृति भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यक्रम युवा संकल्प सम्मेलन में भाग लेने के लिए गोपालगंज पहुंची थीं.

सवर्ण सेना के कार्यकर्ताओं ने एससी-एसटी एक्ट में संशोधन के विरोध में उन्हें काले झंडे दिखाए और केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए. इस बीच बीजेपी कार्यकर्ताओं और विरोध कर रहे लोगों के बीच मारपीट की भी जानकारी मिली. बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भूमिहीनों को जमीन खरीदने के लिए देंगे 60 हजार रुपये: नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को ग्रामीण विकास की योजना 'मुख्यमंत्री वासस्थल क्रय सहायता योजना' और 'मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना' का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अति पिछड़ा वर्ग के परिवारों को घर बनाने की जमीन खरीदने के लिए 60 हजार रुपये की मदद दी जाएगी. इस योजना का फायदा उनको मिलेगा जिनका चयन प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत हो गया है, लेकिन वे भूमिहीन हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि साल 1996 के पहले क्लस्टर में बने जर्जर हो चुके इंदिरा आवास के फिर से निर्माण के लिए सरकार संबंधित परिवारों को 1.20 लाख रुपये उपलब्ध कराएगी. इससे संबंधित 200 परिवारों को उनके बैंक खाते में पैसे भेज दिए गए हैं.

मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन शोषण मामले में नरकंकाल बरामद

बिहार के मुजफ्फरपुर में बालिका आश्रय गृह यौनशोषण मामले की जांच में जुटी सीबीआई ने सिकंदरपुर स्थित एक श्मशान घाट की खुदाई की. यहां से उन्हें एक नरकंकाल बरामद हुआ है. इस नरकंकाल को फोरेंसिकजांच के लिए भेज दिया गया है.

सीबीआई सूत्रों का दावा है कि इस मामले के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के एक ड्राइवर से पूछताछ के बाद सीबीआई को अहम सुराग हाथ लगे थे. कहा जा रहा है कि सीबीआई की टीम जल्द ही जेल में बंद ब्रजेश ठाकुर को रिमांड पर लेकर आगे पूछताछ कर सकती है.

मुजफ्फरपुर आश्रय गृह में रह रही लड़कियों में से एक बच्ची ने आरोप लगाया था कि वहां के कर्मचारियों द्वारा उनके साथ रह रही एक लड़की की हत्या कर उसे बालिका गृह के परिसर में ही दफना दिया गया था. इस आरोप के बाद पुलिस ने पिछले दिनों परिसर में भी खुदाई कराई थी लेकिन कोई ऐसी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार में पानी विवाद में चली गोली, महिला सहित 2 की मौत

बिहार के नवादा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र में खेत में पानी को लेकर हुए विवाद में तीन लोगों को गोली मार दी गई, जिसमें एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई.

पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि बुधवार की शाम खैरा गांव में तालाब से खेत में पानी पटाने को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया. इसी बीच एक गुट ने गोलीबारी कर दी. गोलीबारी में तीन लोग गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए.

अकबरपुर के थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की मदद से घायलों को तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के क्रम में गुरुवार को इंदू देवी और प्रभु राजवंशी की मौत हो गई. इस घटना में घायल एक अन्य महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

उन्होंने कहा कि शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है और पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वित्तीय आवंटन को क्षेत्रफल के बजाय आबादी के घनत्व को मानक बनाया जाए: सुशील मोदी

बिहार के उपमुख्यमंत्री और वित्तमंत्री सुशील कुमार मोदी ने गुरुवार को कहा कि 15वें वित्त आयोग के प्रदेश के दौरे में राज्य सरकार की ओर से सुझाव दिया गया कि वित्तीय आवंटन के मामले में क्षेत्रफल के स्थान पर आबादी के घनत्व को मानक बनाया जाए.

उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि 14वें वित्त आयोग तक 1971 की जनसंख्या के आधार पर ही सिफारिश की जाती रही है. मोदी ने कहा कि दक्षिण और पश्चिम के राज्यों के दबाव में 1971 की जनसंख्या को आधार बनाया जाता रहा है. उनका तर्क था कि उन्होंने जनसंख्या को नियंत्रित किया इसलिए उन्हें उसका फायदा मिलना चाहिए.

उन्होंने आरोप लगाया कि केरल, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल मुख्य रूप से इसका मुखर विरोध करते रहे हैं. मोदी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने 1971 के स्थान पर 2011 की जनगणना को आधार बनाने की सिफारिश की है. इसका सबसे ज्यादा फायदा बिहार जैसे ज्यादा आबादी वाले राज्य को मिलेगा.

QPodcast:पेट्रोल-डीजल के दाम घटे, मोदी-पुतिन की डिनर पर चर्चा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×