रायबरेली ट्रेन हादसे से नीतीश दुखी, मुआवजे का किया ऐलान
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उत्तर प्रदेश में रायबरेली के पास हुए रेल हादसे में छह लोगों की मौत हो जाने पर दुख जताया है. नीतीश ने बिहार के रहने वाले मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.
एक अधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने राज्य रेल मुख्यालय, आपदा प्रबंधन विभाग और संबंधित जिला प्रशसन को निर्देश दिया है कि उत्तर प्रदेश प्रशासन से संपर्क कर राहत कार्य और घायलों के समुचित इलाज सुनिश्चित कराएं. इस घटना में मुंगेर जिले के पांच और किशनगंज जिले के एक व्यक्ति की मौत हुई है.
रायबरेली के पास हरचंदपुर रेलवे स्टेशन के पास बुधवार सुबह न्यू फरक्का एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. न्यू फरक्का एक्सप्रेस के इंजन सहित नौ डिब्बे पटरी से उतर गए थे.
तेजस्वी ने मां राबड़ी के साथ की दुर्गा मां की पूजा
नवरात्रि के पहले दिन बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मां राबड़ी देवी के साथ मिलकर मां दुर्गा की पूजा की. उन्होंने ट्वीट कर फोटो शेयर की है और पोस्ट में लिखा,
‘‘साक्षात मां के साथ देवी मां की पूजा कर प्रार्थना की, कि हे माता रानी, भटके हुए युवाओं को सुविचार, सद्बुद्धि, सद्ज्ञान और सदव्यवहार सीखने का आशीर्वाद और आत्मबल दें. इतनी शक्ति देना कि बहन-बेटियों के साथ हो रहे अत्याचार और दुष्कर्म के खिलाफ और मजबूती से लड़ सकूं. जय माता दी.’’
इस बार राबड़ी के निवास पर कलश की स्थापना की गई है. इससे पहले भी लालू परिवार में समय-समय पर पूजा होती रहती है. सबसे से ज्यादा पूजा पाठ तेजप्रताप यादव करते नजर आते हैं.
मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड: सीबीआई ने परिसरों, एनजीओ के कार्यालय पर तलाशी ली
बिहार के मुजफ्फरपुर में सरकारी वित्तीय सहायता प्राप्त एक शेल्टर होम में नाबालिग लड़कियों से यौन उत्पीड़न के मामले में सीबीआई ने जिले में दो अलग-अलग जगहों पर तलाशी ली. अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि तलाशी अभियान ‘बालिका गृह' और एनजीओ ‘सेवा संकल्प और विकास समिति' के परिसरों में चलाया गया. यही एनजीओ यह शेल्टर होम चलाता था.
यह मामला शेल्टर होम में नाबालिग लड़कियों के यौन उत्पीड़न से संबंधित है. चिकित्सकीय जांच में 42 में से 34 लड़कियों के यौन उत्पीड़न की पुष्टि हुई है. एनजीओ के मालिक ब्रजेश ठाकुर समेत कई लोगों को मामले में गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि एनजीओ चलाने वाली मधु ऊर्फ शाइस्ता परवीन फरार है.
बहरहाल बिहार सरकार ने ठाकुर को मुजफ्फरपुर जेल से भागलपुर जेल भेजने का सीबीआई का अनुरोध मान लिया है. अधिकारियों ने बताया कि अन्य आरोपी को पटना केंद्रीय कारागार भेजा जाएगा.
अगर कानून-व्यवस्था बरकरार नहीं रहती तो गुजरात में लगे राष्ट्रपति शासन: गोहिल
गुजरात में उत्तर भारतीय लोगों पर हमले की घटनाओं की निंदा करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने बुधवार को कहा कि अगर राज्य सरकार कानून-व्यवस्था बरकरार रखने में सक्षम नहीं है तो वहां राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, ''बिहार और गुजरात का बहुत पुराना रिश्ता है. गुजरात गांधी जी की जन्मस्थली है और बिहार उनकी कर्मभूमि रही. दोनों राज्यों का रिश्ता बहुत गहरा है.''
गोहिल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरे लिए और हर गुजराती के लिए शर्म की बात है कि बीजेपी ने सोची-समझी साजिश के तहत उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के खिलाफ मुहिम चलाई. मेरे पास कुछ सबूत है कि फेसबुक और व्हाट्सऐप पर बीजेपी के लोग ये मुहिम चला रहे हैं.''
उन्होंने कांग्रेस नेता अल्पेश ठाकोर पर हिंसा भड़काने के आरोपों को खारिज किया और विजय रुपाणी सरकार को चुनौती दी कि अगर ठाकोर हिंसा के लिए जिम्मेदार हैं तो उनको गिरफ्तार करें.
पारिवारिक कलह से तंग आकर महिला ने अपने दो बच्चों को नहर में फेंका
बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के डुमरिया गांव में एक महिला पारिवारिक कलह से तंग आकर अपने दो बच्चों को नहर में फेंकने के बाद खुद भी नहर में कूद गयी. नगर थाना थानाध्यक्ष मोहम्मद अय्यूब ने बताया कि महिला को उसके परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से डूबने से बचा लिया, लेकिन उसके दोनों बच्चे लापता हैं.
उन्होंने बताया कि डुमरिया गांव निवासी श्रीराम की पत्नी अंतिमा देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अय्यूब ने बताया कि मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले श्रीराम राम और उनकी पत्नी के बीच अक्सर लड़ाई होती थी. अंतिमा देवी ने गुस्से में आकर देर रात घर से अपनी एक साल की बेटी बेबी और चार साल के बेटे नीरज के साथ बाहर निकल गयी. अंतिमा देवी अपने दोनों बच्चों के साथ डुमरिया गांव के पास से गुजर रही तिरूहूत नहर के पास पहुंची और अपने बच्चों को नहर में फेंकने के बाद आत्महत्या की नीयत से स्वयं भी नहर में कूद गयी.
QPodcast: राफेल पर एक और खुलासा, चक्रवाती तूफान तितली ओडिशा पहुंचा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)