ADVERTISEMENTREMOVE AD

Q पटना: मुजफ्फरपुर के गरीबनाथ मंदिर में भगदड़, 15 लोग घायल

पढ़िए बिहार की बड़ी और खास खबरें

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अब पटना शेल्टर होम में दो युवतियों की संदिग्ध हालत में मौत

बिहार की राजधानी पटना में एक शेल्टर होम में रहने वाली दो महिलाओं की मौत हो गई. आसरा नाम के इस शेल्टर हाउस में रहने वाली एक 40 वर्षीय महिला और एक 18 वर्षीय लड़की की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. पटना मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के सुपरिटेंडेंट का कहना है कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही दोनों महिलाओं की मौत हो चुकी थी. अब ये मौत कैसे हुई, उसका पता पोस्टमॉर्टम के जरिए ही पता लग पाएगा.

चौंकाने वाली बात यह रही कि इस घटना की सूचना शेल्टर होम की तरफ से न तो पुलिस और न ही समाज कल्याण विभाग को दी गई थी. इस पूरे मामले की सूचना खुद अस्पताल ने ही पुलिस को दी. विभाग के अधिकारियों के साथ पुलिस की एक टीम ने शहर के राजीव हागर इलाके में चल रहे इस शेल्टर होम का दौरा किया और वहां कार्यरत कर्मचारियों से पूछताछ की. दोनों महिलाओं की मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्रजेश ठाकुर के पास से 40 मोबाइल फोन नंबर मिले : पुलिस

बिहार पुलिस को ब्रजेश ठाकुर के पास से 40 मोबाइल फोन नंबर की लिस्ट मिली है. ब्रजेश ठाकुर मुजफ्फरपुर में बालिका आश्रय गृह में 34 बच्चियों से दुष्कर्म मामले में मुख्य आरोपी है. पुलिस ने कहा कि अधिकारियों ने ठाकुर को उस जगह पर देखा जहां लोग कैदियों से मिलने आते हैं. वहां से उन्हें हाथ से लिखी दो पर्चियां मिलीं जिसमें 40 मोबाइल नंबर और नाम लिखे थे.

जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा कि लिस्ट में एक मंत्री समेत कई प्रमुख लोगों के नाम हैं. ये लिस्ट ठाकुर के पास से तलाशी में मिली. बिहार पुलिस ने दर्जन भर जेलों में छापा मारा और तलाशी ली जहां से उसे कई आपत्तिजनक चीजें बरामद हुईं.

ठाकुर को 2 जून को गिरफ्तार किया गया था और तब से वह केवल पांच दिन जेल में रहा है. अभी वह स्वास्थ्य कारणों से कैदी वार्ड की जगह मेडिकल वार्ड में रह रहा है.

एससी/एसटी संशोधन विधेयक का श्रेय लेने प्रयास कर रहे हैं पासवान : मांझी

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि पासवान अनुसूचित जातियां और अनुसूचित जनजातियां (अत्याचार निवारण) संशोधन विधेयक पारित होने का श्रेय लेने का प्रयास कर रहे हैं. मांझी ने इसके लिए पासवान की आलोचना की.

मांझी ने आरोप लगाया कि उनके मुख्यमंत्री काल के दौरान मुजफ्फरपुर जैसी घटनाओं की भनक उन्हें मिल रही थी जिसको लेकर उन्होंने कार्रवाई करने का मन बनाया था लेकिन नीतीश कुमार ने उन्हें मुख्यमंत्री पद से ही हटा दिया. उन्होंने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि अगर वे ऐसा नहीं करते तो हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के कार्यकर्ता हर कार्यक्रम में उनका विरोध करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार में मुजफ्फरपुर के गरीबनाथ मंदिर में मची भगदड़, 15 घायल

बिहार के मुजफ्फरपुर में सोमवार सुबह गरीबनाथ मंदिर में अचानक भगदड़ मच गई. हादसे में 15 लोगों के घायल होने की सूचना है. घटना के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया, हालांकि प्रशासन ने स्थिति पर काबू पा लिया.

जानकारी के मुताबिक, हादसा जल चढ़ाने के दौरान हुआ. हादसे के पीछे मंदिर में भारी भीड़ का उमड़ना बताया जा रहा है. फिलहाल वहां राहत और बचाव का कार्य जारी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड : सीबीआई ने पूछताछ के बाद मुख्य आरोपी के बेटे को छोड़ा

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शेल्टर होम यौन कांड के आरोपी ब्रजेश ठाकुर के बेटे राहुल आनंद को अपनी हिरासत से छोड़ दिया. सीबीआई टीम ने राहुल आनंद को उसके घर से पकड़ा था. राहुल कई घंटे की सीबीआई पूछताछ के बाद रविवार को अपने घर लौटा. सीबीआई टीम ने करीब 12 घंटे तक उस परिसर की तलाशी ली थी जहां अब सील किया जा चुका शेल्टर होम और ठाकुर परिवार के स्वामित्व वाले हिंदी दैनिक ‘प्रात:कमल' का ऑफिस है.

टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज की ऑडिट रिपोर्ट में शेल्टर होम में नाबालिग लड़कियों के शारीरिक शोषण की साफ जानकारी दी गयी थी. शनिवार को मुजफ्फरपुर जेल में छापे के दौरान कई प्रतिबंधित सामग्रियों के साथ ही ठाकुर के पास से कागज का एक ऐसा टुकड़ा मिला था जिस पर 40 लोगों के नाम और फोन नंबर थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×