ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटनाः पटना मेट्रो का शिलान्यास अगले महीने, फिर भड़के तेजप्रताप

सुबह-सुबह पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पटना मेट्रो का शिलान्यास अगले महीने के अंत तक

पटना को मेट्रो का तोहफा जल्द मिल सकता है. नगर विकास और आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने अक्टूबर के अंत या नवंबर के पहले सप्ताह में मेट्रो के शिलान्यास की संभावना जताई है. उन्होंने संशोधित डीपीआर तैयार कर रही एजेंसी राइट्स के साथ ही एनआईटी से बात की.

पटना में मेट्रो चलाना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है. नगर विकास और आवास विभाग इसकी तैयारी में जुटा है.

पहले मेट्रो को बेली रोड के बीचो बीच से गुजारा जाना था मगर पिछले दिनों बेली रोड धंस गया था. वहीं दो-तीन स्थानों पर अंडरपास निर्माण भी प्रस्तावित है. इस कारण मेट्रो का एलाइनमेंट थोड़ा बदला गया है. अब इसे विश्वेश्वरैया भवन की ओर से गुजारा जाना प्रस्तावित किया गया है. राइट्स को संशोधित डीपीआर तैयार कर नगर विकास और आवास विभाग को देनी है. शर्मा के अनुसार राइट्स ने 20 सितंबर तक डीपीआर देने को कहा है. इसके बाद इसे कैबिनेट से पास कराकर केंद्र को भेजा जाएगा.

(इनपुटः हिन्दुस्तान)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मॉब लिंचिंग मामलों की सुनवाई 6 माह में होगी पूरी

बिहार में अब मॉब लिंचिंग मामले की सुनवाई 6 महीने के भीतर पूरी हो जाएगी. कैबिनेट ने इसकी मंजूरी दे दी है. साथ ही पीड़ित परिवार को एक महीने के अंदर एक लाख रुपये की सहायता राशि भी दी जाएगी.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय के प्रधन सचिव संजय कुमार ने बताया कि बैठक में कुल 42 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई.

कॉन्ट्रैक्ट पर बहाल कर्मचारियों को भी कई सुविधा देने की बात की गई है. इससे अब नियुक्तियां एक समान शर्तो पर होंगी, उन्हें मातृत्व अवकाश मिलेगा. कर्मचारी भविष्य निधि बीमा का लाभ मिलेगा और इनके कामों का वार्षिक मूल्यांकन भी होगा, जिससे एक मानक के तहत कार्य लिया जा सके.

कृष्ण और बलराम को लड़ाने की कोशिश: तेजप्रताप

आरजेडी चीफ लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने कहा कि उन्हें पार्टी से कोई दरकिनार नहीं कर सकता. तेजप्रताप ने कहा कि कृष्ण और बलराम को लड़ाने की कोशिश हो रही है. जो भी बीच में आएगा और भाई-भाई को लड़ाने का काम करेगा उनको माफ नहीं किया जाएगा.तेजप्रताप ने खुद के लिए कृष्ण और छोटे भाई तेजस्वी के लिए बलराम शब्द का इस्तेमाल किया.

6 सितंबर को राबड़ी देवी के आवास पर पार्टी नेताओं की बैठक में तेजप्रताप के मौजूद नहीं थे. इस पर जेडीयू और बीजेपी ने दावा किया था कि लालू परिवार के भीतर कलह चल रही है.

इस बारे में पूछे जाने पर तेजप्रताप ने कहा कि वह उस बैठक में स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण शामिल नहीं हो पाए थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की तरफ इशारा करते हुए तेजप्रताप ने कहा कि बहुत से ऐसे लोग हैं जो नौजवानों को देखकर जलते हैं और मीडिया के जरिये उनका मजाक उड़वाते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विवादों में बिहार क्रिकेट टीम

नेशनल क्रिकेट में 18 साल बाद वापसी करने वाला बिहार विवादों में पड़ गया है. राज्य संघ ने विजय हजारे ट्राफी के लिये अंडर-23 टीम के चयनकर्ताओं को टीम में चुना है. टीम में आशीष सिन्हा के चयन पर विवाद शुरू हो गया है.

28 साल के आशीष पटना सेंट्रल के विधायक अरूण कुमार सिन्हा के बेटे हैं और उन्होंने 2010 में झारखंड की तरफ से राजस्थान के खिलाफ एक रणजी मैच खेला था जिसमें 16 और 12 रन बनाये थे. आशीष को जून में अंडर-23 राज्य टीम ट्रायल्स के लिये एक सेलेक्टर के रूप नियुक्त किया गया था. लेकिन अब उन्हें टीम में शामिल किया गया है. आरोप लग रहे हैं कि आशीष का ताल्लुक राजनीतिक परिवार से है, इसी वजह से उन्हें टीम में मौका दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत

भागलपुर जिले में बरौनी-कटिहार रेल मार्ग पर गुरुवार को राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से पिता और पुत्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, पूर्व-मध्य रेलवे के कटरिया रेलव स्टेशन के समीप मदरौनी रेलवे क्रासिंग पर 32 साल के रमेश सिंह अपने एक साल के बेटे को गोद में लेकर रेल पटरी पार कर रहे थे. तभी वहां से गुजर रही नई दिल्ली-गुवाहाटी राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आ गए. इससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई.

(इनपुटः PTI और IANS)

ये भी पढ़ें- Qलखनऊ: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रिहा, हिजबुल का आतंकी गिरफ्तार

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×