ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटनाः तेज प्रताप को मिली राहत, बिहार के योगदान को PM ने सराहा

बिहार की सभी बड़ी खबरें पढ़ें सिर्फ यहां

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश के विकास में बिहार का अमूल्य योगदान : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार दिवस के मौके पर राज्य के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि देश के विकास में राज्य का योगदान अनुकरणीय और अमूल्य है.

मोदी ने ट्वीट कर कहा, "बिहार दिवस पर बिहार के मेरे भाइयों और बहनों को बधाई. ऐतिहासिक समय से ही देश के विकास में बिहार का अनुकरणीय और अमूल्य योगदान रहा है." 1912 में 22 मार्च के ही दिन बिहार को बंगाल प्रेसिडेंसी से अलग कर अलग राज्य बनाया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पत्रकार की हत्या मामले में तेज प्रताप यादव को राहत

आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव को हत्या के एक मामले में बड़ी राहत मिली है. सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के मामले में तेज प्रताप के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है.

सीबीआई ने सीजेआई दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए.एम. खानविलकर और न्यायमृर्ति डी.वाई चंद्रचूड़ की पीठ को बताया कि दो आरोपियों मोहम्मद कैफ और जावेद के खिलाफ जांच चल रही है. सीबीआई ने यह बयान पत्रकार की विधवा आशा रंजन की याचिका पर दिया है. याचिका में बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप के खिलाफ जांच की मांग की गई थी.

बिहार की सभी बड़ी खबरें पढ़ें सिर्फ यहां
तेज प्रताप यादव को कोर्ट से मिली राहत
(फोटो: पीटीआई)
अदालत ने याचिका को खारिज करते हुए उन्हें बाद में किसी भी समय तेज प्रताप के खिलाफ कुछ भी मिलने पर पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर करने की अनुमति दी है. राजदेव रंजन की 13 मई 2016 को ऑफिस से लौटते समय सिवान जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

जाति, धर्म के आधार पर नहीं हो राजनीति: वेंकैया नायडू

उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने बिहार दिवस के मौके पर कहा कि देश की संस्कृति 'वसुधैव कुटम्बकम' की रही है, यहां रहने वाले सभी धर्म व जाति के लोग भारतीय हैं. उन्होंने कहा कि जाति, मजहब और परिवारवाद के आधार पर राजनीति नहीं करनी चाहिए.

“नीतीश ने राजनीति का एजेंडा बदल दिया है और बिहार में विकास की राजनीति की शुरुआत की है, जो सराहनीय है.”
वेंकैया नायडू, उपराष्ट्रपति
बिहार की सभी बड़ी खबरें पढ़ें सिर्फ यहां
वेंकैया नायडू ने नीतीश की तारीफ की
(फोटो: ANI)

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि देश में जाति के आधार पर राजनीति नहीं होने दें. उन्होंने कहा कि राजनीति में जितना जरूरी सिद्घांत है, उतना ही आचरण भी जरूरी है. विकास के साथ सुशासन जरूरी है. 'सबका साथ-सबका विकास' के तर्ज पर ही देश का विकास हो सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैंब्रिज एनालिटिका से JDU का कोई संबंध नहीं-त्यागी

विवादित ब्रिटिश कंपनी कैंब्रिज एनालिटिका (सीए) से संबंध में अपने बेटे का नाम उभरकर सामने आने के बाद जेडीयू के महासचिव के सी त्यागी ने गुरुवार को कहा कि उनके बेटे की कंपनी का सीए के साथ सिर्फ 'पेशेवर संबंध' है और सरकार इस संबंध की जांच कर सकती है.

लंदन की इलेक्शन कंसल्टेंसी कंपनी कैंब्रिज एनालिटिका पर लाखों उपभोक्ताओं के फेसबुक डाटा का इस्तेमाल करने का आरोप है. एनालिटिका चुनावी प्रक्रिया के लिए डेटा जुटाने और एनालिसिस का काम करती है.

अमरीश त्यागी की कंपनी ओवलेनो बिजनेस इंटेलीजेंस (ओबीआई) सीए की भारतीय साझीदार है. इसकी ग्राहकों की सूची में बीजेपी, कांग्रेस और जेडीयू शामिल हैं. के सी त्यागी ने कहा कि 'एक समाजवादी पार्टी होने के कारण जेडीयू डाटा जुटाने की रणनीति जैसी बातों में नहीं पड़ती.' हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि अमरीश ने बीते बिहार विधानसभा चुनावों के दौरान पार्टी के सोशल मीडिया अभियान की देखरेख की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाढ़ से बचाव के लिए राष्ट्रीय नीति पर जोर

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नदियों में गाद प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय नीति बननी चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार की पहल पर भारत सरकार ने गाद समस्या के अध्ययन के लिए एक समिति का गठन किया है.

बिहार की सभी बड़ी खबरें पढ़ें सिर्फ यहां
सुशील मोदी ने नदियों में गाद प्रबंधन की राष्ट्रीय नीति पर जोर दिया 
(फोटो: क्विंट हिंदी)

मोदी ने कहा कि बिहार की गरीबी, पिछड़ेपन और पलायन का मुख्य कारण हर साल आने वाली बाढ़ है. गाद के कारण बाढ़ का फैलाव क्षेत्र बढ़ा है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक साल बाढ़ से राहत व बचाव कार्य पर सरकार को काफी धन खर्च करना पड़ता है, जिससे विकास के अन्य काम प्रभावित होते हैं.

उन्होंने कहा कि नदियों में जगह-जगह 15-20 फीट तक के टीले बन जाते हैं, जिससे नदियों की धारा बाधित होती है. इस कारण नदियां अपना रास्ता बदल रही है और नए-नए क्षेत्रों में बाढ़ से परेशानी हो रही है.

(इनपुटः PTI और IANS)

ये भी पढ़ें- लालू की किडनी में स्टोन, इलाज के लिए आ सकते हैं AIIMS

[क्‍विंट ने अपने कैफिटेरिया से प्‍लास्‍ट‍िक प्‍लेट और चम्‍मच को पहले ही 'गुडबाय' कह दिया है. अपनी धरती की खातिर, 24 मार्च को 'अर्थ आवर' पर आप कौन-सा कदम उठाने जा रहे हैं? #GiveUp हैशटैग के साथ @TheQuint को टैग करते हुए अपनी बात हमें बताएं.]

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×