ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qलखनऊ: 556 कोरोना केस,15 अप्रैल से शुरू होंगे सरकारी निर्माण कार्य

पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें Q लखनऊ में

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रोड से दूध उठाते शख्स का वीडियो वायरल

देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोना वायरस से 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 9 हजार से ज्यादा इससे संक्रमित हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश के आगरा से दिल दहलाने वाली एक फोटो सामने आई है.

NDTV में छपी खबर के मुताबिक, आगरा के रामबाग चौराहे पर एक दूध वाले का कनस्तर गिर गया. इसके बाद क्या आदमी और क्या जानवर दोनों सड़क पर एक साथ दूघ पीने लगे. इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें एक आदमी दूध उठाकर एक बर्तन में रख रहा है, वहीं कुछ कुत्ते दूसरी तरफ उसी दूध को पी रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP में 15 अप्रैल से शुरू होंगे सरकारी निर्माण कार्य : केशव

कोरोनावायरस के संक्रमण पर रोक लगाने के लिए 21 दिन के लॉकडाउन के बाद उत्तर प्रदेश सरकार अपने कुछ काम शुरू करने जा रही है. इस सिलसिले में उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि, सरकारी निर्माण कार्य 15 अप्रैल से शुरू होगा. मौर्य ने कहा कि 15 अप्रैल से उत्तर प्रदेश में कंस्ट्रक्शन का काम शुरू होगा. इस दौरान लॉकडाउन के सभी नियमों का पालन किया जाएगा.

केशव ने कहा कि इस दौरान मास्क के साथ ही कोरोना के संक्रमण से बचाव के जितने साधन हैं, उनका उपयोग हो और सभी नियमों का सख्ती से पालन हो.

0

अयोध्या के मंदिर में भगवान हनुमान की नई प्रतिमा स्थापित

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल पर अस्थायी मंदिर में भगवान हनुमान की एक नई प्रतिमा की स्थापना की गई है. पुरानी मूर्ति क्षतिग्रस्त हो गई थी लेकिन राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर लंबित मामले के कारण 'यथास्थिति' बनाए रखने के सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के चलते पुरानी क्षतिग्रस्त मूर्ति को अब तक बदला नहीं जा सका था.

मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा, "एक खंडित मूर्ति की पूजा करना हिंदू धर्म में निषिद्ध है, लेकिन इसके बारे में हम कुछ भी नहीं कर सकते थे. जब पिछले महीने रामलला की मूर्ति नए मंदिर में स्थानांतरित की गई, तो मैंने मंदिर के ट्रस्ट सदस्यों को इसकी सूचना दी. पुरानी मूर्ति को सरयू नदी में विसर्जित कर दिया गया है और नए की प्राण प्रतिष्ठा कर दी गई है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 558 हुई

उत्तर प्रदेश में कोरोनावारस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. सोमवार को वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 558 हो गई. इसमें तब्लीगी जमात के 307 संक्रमित मरीज पाए गए हैं. कोरोना से राज्य के 43 जिले प्रभावित हुए हैं. संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि राज्य में सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस आगरा(139) से है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×