ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटना: कन्हैया के काफिले पर फिर हमला, लालू ने कसा नीतीश पर तंज 

पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें Q पटना में

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लालू ने दीनदयाल के बहाने नीतीश पर किया कटाक्ष

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंगलवार को पटना में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद ने बुधवार को एक पुराने फिल्मी गाने का जिक्र करते हुए कटाक्ष किया है.

लालू ने अपने ट्विटर अकाउंट से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और नीतीश कुमार के बारे में मशहूर गीत 'तेरे दर पर सनम चले आए, तू ना आया तो हम चले आए' का सहारा लेते हुए कटाक्ष किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी को नीतीश की कमजोरियां पता हैं : कांग्रेस

कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि उसे आभास है कि बीजेपी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘‘कुछ कमजोरियों'' को जानती है और इसी का फायदा उठाकर संशोधित नागरिकता कानून (CAA) और आरक्षण ‘‘ मूल अधिकार''विषय को लेकर बहस पर JDU प्रमुख को अपनी धुन पर नचा रही है.

कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्तिसिंह गोहिल ने यह बात कही . हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने साफ किया कि उनकी यह टिप्पणी केन्द्र के दो शीर्ष नेताओं के काम करने के तरीके के बारे में उनकी जानकारी पर आधारित है.

‘‘ अगर मुझे उस कमजोरी की सटीक जानकारी होती तो मैं उसकी घोषणा नई दिल्ली में ही कर देता लेकिन मैं गुजरात निवासी हूं और दोनों सज्जन कैसे काम करते हैं यह मैं जानता हूं.’’
शक्तिसिंह गोहिल,कांग्रेस के बिहार प्रभारी

उन्होंने कहा, ‘‘ वे अपने हितों के खिलाफ कार्य करने वाले या बोलने वालों पर टूट पड़ते हैं. यह प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा मुकदमों, परिवार से जुड़ें कुछ मिथ्या लांछन या किसी विवादित सीडी के रूप में हो सकता है.''

कन्हैया कुमार के काफिले पर फिर से हमला

सीपीआई नेता कन्हैया कुमार के काफिले पर मंगलवार को बिहार में फिर से हमला हुआ.साथ ही काफिले में शामिल कांग्रेस के एक नेता की कार को भी नुकसान पहुंचाया गया. पिछले दो सप्ताह में काफिले पर यह सातवां हमला है.

पिछले महीने शुरू हुई कन्हैया की ‘जन गण मन यात्रा’ एक पखवाड़े बाद पटना में खत्म होगी. विपक्ष के महागठबंधन के नेताओं के साथ बाद में एक मंच पर मौजूद कन्हैया ने CAA को लेकर नरेन्द्र मोदी सरकार की आलोचना की.

हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन रात मांझी, कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान और अवधेश कुमार सिंह ने भी गया जिले के शेरघाटी में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. सभास्थल पर पहुंचने से पहले ही रास्ते में बाइक सवार कुछ लोगों ने काफिले पर पत्थर फेंके. इसमें सिंह की कार का सीसा टूट गया. पार्टी सूत्रों ने बताया कि सिंह को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसी भी व्यक्ति का आरक्षण नहीं छिनेगा : आठवले

बिहार के गया जिले में बुधवार को केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में किसी भी व्यक्ति का आरक्षण नहीं छिनेगा. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा-

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को जनसंख्या के आधार पर आरक्षण का लाभ मिलता रहेगा.

केंद्र सरकार हाल ही में सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्तियों और प्रोमोशन के मामले में दिए गए फैसले पर विचार करेगी. इसके बाद सदन के इसी चालू सत्र में ही विधेयक लाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×