प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत कर दी है. उन्होंने गया में एक रैली को संबोधित किया, लेकिन संबोधन के पहले ही लोगों के एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दी. मामला खराब प्रबंधन का बताया जा रहा है. अफरातफरी की वजह से रैली में शामिल होने आए कुछ लोग भागते भी नजर आए.
पीएम मोदी ने गया में क्या कहा?
बिहार के गया में पीएम मोदी ने 'चौकीदार' पर सवाल उठाने वालों पर जमकर हमला बोल. पीएम ने कहा कि दो ही तरह के लोगों को चौकीदार से दिक्कत है, पहला वो जो महा-मिलावटी हैं, दूसरा वो जो आतंक का समर्थन करते हैं.
कांग्रेस के नेताओं ने यहां तक कह दिया कि मोदी तो शौचालयों का चौकीदार है. कुम्भ के दौरान जब मैंने साफ सफाई रखने वाले प्यारे भाई बहनों के पैर धोकर उनका आभार जताया, तो मुझे गाली दी गई. ये उन लोगों का अपमान है, जो शौचालयों की चौकीदारी करते हैं:नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
हिंदू आतंक का हौवा खड़ा कर दिया गया: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने विपक्ष को हिंदू आतंकवाद का 'हौवा' खड़ा करने का आरोपी बता डाला. उन्होंने कहा कि आतंकी घटनाओं की जांच सही से न हो, इसके लिए हिंदू आतंकवाद का हौवा खड़ा कर दिया गया.
कांग्रेस के नामदार, इनके थिंकटैंक सभी हिंदुओं को आतंकवादी ठहराने लगेनरेंद्र मोदी, प्रधानमत्री
बता दें कि पीएम मोदी ने गया की रैली के साथ ही बिहार में अपने चुनावी अभियान की शुरुआत की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)