ADVERTISEMENTREMOVE AD

Prayagraj: ड्यूटी पर जा रही महिला बैंक मैनेजर पर Acid Attack, चेहरा जला

पुलिस ने बैंक मैनेजर की हालत को नाजुक होता देख प्रयागराज के हायर हेल्थ सेंटर भेज दिया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कौशांबी जिले में बैंक में तैनात महिला मैनेजर पर एसिट अटैक हुआ. मैनेजर पर अज्ञात बदमाशों ने एसिड फेंका और फरार हो गए. चीख-पुकार सुनकर पहुंचे लोगों ने पुलिस को इस घटना की सूचना देने के साथ मैनेजर को निजी अस्पताल में पहुंचाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रयागराज जिले के हिम्मतगंज मोहल्ले की रहने वाली दीक्षा सोनकर कौशांबी जिले के बैंक ऑफ बड़ौदा में बतौर बैंक मैनेजर तैनात हैं. दीक्षा सोनकर घर से रोज की तरह स्कूटी से चरवा कोतवाली स्थित चिल्लाशहबाजी बैंक ऑफ बड़ौदा जा रही थी. स्कूटी चिल्लासाहबाजी के गांव के पास पहुंचीं, तभी पहले से ही घात लगाए बैठे अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने बैंक मैनेजर दीक्षा पर एसिड फेंक दिया.

एसिड चेहरे पर पड़ते ही वह चीख कर जमीन पर गिर पड़ीं. मौके का फायदा उठाकर बदमाश फरार हो गए. पीड़ित को जमीन पर तड़पता देख स्थानीय ग्रामीणों ने दीक्षा को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बैंक मैनेजर की हालत को नाजुक होता देख उसे प्रयागराज के हायर हेल्थ सेंटर भेज दिया.

मौके पर पहुंचे आला अधिकारी

घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. जांच में अब तक पुलिस एसिड अटैक करने वालों का पता नहीं लगा सकी है. पुलिस अधिकारी वारदात स्थल सहित उसके आसपास से गुजरने वाले रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं. एडिशनल एसपी समर बहादुर ने बताया कि प्रयागराज से आकर चरवा के बैंक ऑफ बड़ौदा में नौकरी करने वाली बैंक मैनेजर दीक्षा सोनकर पर एसिड हमला हुआ है.

हमलावरों के बारे में सवाल पूछने पर एडिशनल एसपी समर बहादुर ने कहा कि प्रकरण की जांच की जा रही है. जल्द बदमाशों की तलाश कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

तीन टीमें गठित की गईं

एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि, "पीड़िता को हाथ और सामने फेस पर इंजरी हुई है. घटना के सम्बन्ध में केस दर्ज किया जा रहा है. जांच के लिए 3 पुलिस टीम गठित की गई हैं. एक स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप, दूसरी सीओ के नेतृत्व और तीसरी स्थानीय थाना पुलिस की है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×