ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP पुलिस का वीडियो शेयर कर प्रियंका ने उठाए कानून व्यवस्था पर सवाल

प्रियंका गांधी ने महिला सुरक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर महिला सुरक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. दरअसल इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराने थाने आई एक लड़की पर ही सवाले उठाते दिख रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रियंका ने अपने ट्वीट में लिखा है, ''एक तरफ उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध कम नहीं हो रहे, दूसरी तरफ कानून के रखवालों का ये बर्ताव. महिलाओं को न्याय दिलाने की पहली सीढ़ी है उनकी बात सुनना.''

प्रियंका ने जो वीडियो शेयर किया है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो कानपुर के नजीराबाद थाने का है. एक लड़की अपने साथ छेड़छाड़ की शिकायत लिखाने इस थाने में जाती है.

लड़की अपनी बात पुलिसकर्मी को बता ही रही होती है, इतने में पुलिसकर्मी उससे पूछता है- ‘’चूड़ा क्यों पहने हो, इतने आइटम क्यों पहने हो?’’

इसके बाद पुलिसकर्मी लड़की से पूछता है कि वह कौन सी क्लास में पढ़ती है. इस बात के जवाब में पीछे से कोई बोलता है- सर पढ़ती नहीं है. फिर पुलिसकर्मी कहता है, ''चूड़ा है, लॉकेट है, अंगूठी है, ये तुम क्यों पहनी हो? कुछ लाभ है इनसे तुम्हें. इसी से दिखाई दे जाता है कि तुम क्या हो.''

ये भी देखें: ‘प्रियंका के 26 घंटे’, कांग्रेसियों का उत्साह कब तक बरकरार रखेंगे?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×