पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. पंजाब में कांग्रेस अब बुरी स्थिति में पहुंच चुकी है. पंजाब के चुनावी नतीजों के मुताबिक कांग्रेस को केवल 18 सीटें मिली है. नवजोत सिंह सिद्धू खुद भी अपनी अमृतसर की सीट से हार गए.
सिद्धू ही नहीं कई दिग्गज कांग्रेसी-अकाली नेताओं को आम आदमी पार्टी की लहर में हार का सामना करना पड़ा.
नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर अपना इस्तीफा दिया है उन्होंने लिखा,"जैसा की कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा इस्तीफा मांगा है, मैंने अपना इस्तीफा भेज दिया है."
दरअसल पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में मिली बड़ी हार के बाद कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इन राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों से इस्तीफा मांगा है ताकि, नए सिरे से समितियों का गठन किया जा सके. ऐसा पहली बार हुआ है जब हार के बाद इस तरह से इस्ताफा मांगा गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)