यूपी में दम घोंटू स्तर तक पहुंचा स्मॉग
उत्तर प्रदेश में स्मॉग दम घोंटू स्तर तक पहुंच चुका है. राज्य सरकार का मानना है कि अब ये साधारण विषय नहीं रह गया है और बहुत गम्भीरता से इसका समाधान खोजना होगा.प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले करीब एक हफ्ते से हवा की क्वालिटी बेहद खराब है और ये सेहत के लिए खतरनाक स्तर तक पहुंच गयी है. स्मॉग को प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के अहम मुद्दों में शामिल करने की भी मांग उठ रही है.
NGT के आदेश के बाद प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में खेतों में फसलों के अवशेषों को जलाने पर पाबंदी लगा दी है. साथ ही सभी जिलाधिकारियों को आदेश दिया है कि वे अपने-अपने जिलों के हालात को देखते हुए जरूरी फैसला लें ताकि जहरीली हवा के संकट से निपटा जा सके.
सोर्सः भाषा
10 साल पुरानी डीजल गाड़ियों पर लगेगा बैन
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के निर्देश के बाद यूपी के परिवहन विभाग ने पश्चिमी यूपी के कई जिलों में दस साल से ज्यादा पुराने वाहनों को बैन किए जाने का फैसला किया है. उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग का यह आदेश पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आधा दर्जन से ज्यादा जिलों पर लागू होगा, जिनमें नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, शामली और हापुड़ शामिल हैं. आदेश के मुताबिक, अगर इन जिलों में पुरानी गाड़ी दिखी तो उसे परिवहन विभाग जब्त कर लेगा.
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के बढ़ते खतरे को देखते हुए एनजीटी ने चिंता जताई थी. साथ ही इससे निपटने के लिए पर्याप्त कदम न उठाने के लिए दिल्ली समेत पड़ोसी राज्यों को फटकार भी लगाई थी. एनजीटी ने दिल्ली-एनसीआर में दस साल से ज्यादा पुराने डीजल और 15 साल से ज्यादा पुराने पेट्रोल वाहनों को बैन किए जाने का निर्देश दिया था.
सोर्सः भाषा
ट्रैफिक पुलिस दिखेंगे नीले रंग की वर्दी में
उत्तर प्रदेश ट्रैफिक पुलिस की वर्दी का रंग अगले महीने की एक तारीख से फिर बदलने वाला है. अब ट्रैफिक पुलिसकर्मी खाकी रंग के बजाए नीले रंग की पतलून में नजर आयेंगे.
गृह विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी खाकी पैंट के बजाय फिर से नीली पतलून पहनेंगे, ताकि उनकी अलग से पहचान हो सके. यह निर्णय एक दिसम्बर से लागू होगा. इससे पहले, 2008 में बीएसपी सरकार ने इनकी पैंट का रंग सफेद से बदलकर नीला तय किया था. उसका तर्क था कि प्रदूषण के कारण सफेद पैंट जल्दी गंदा हो जाता है. साल 2012 में प्रदेश में सपा की सरकार बनने पर उसने मायावती सरकार के फैसले को पलटते हुए जुलाई 2012 से टैफिक पुलिसकर्मियों की पतलून का रंग खाकी निर्धारित कर दिया था.
सोर्सः भाषा
इंजीनियर के घर छापा, 200 करोड़ की संपत्ति का खुलासा
सिंचाई विभाग में इंजीनियर राजेश्वर सिंह यादव के 20 ठिकानों पर आयकर विभाग की नोएडा इंवेस्टिगेशन टीम ने छापेमारी की है. अब तक हुई छापेमारी में करीब 200 करोड़ रुपये की संपत्ति के बारे में अधिकारियों ने जानकारी जुटाई है. इसके अलावा दादरी में एक टाइल्स फैक्ट्री का भी पता चला है. शुक्रवार सुबह से चल रही छापेमारी में दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद सहित एटा और आगरा के ठिकानों पर टीम जांच कर रही है. राजेश्वर सिंह पर आयकर विभाग को शक है कि उसने यादव सिंह और यूपी के दो बड़े नेताओं के पैसों को मैनेज किया गया है.
सोर्सः जागरण
जेएनयू नेता कन्हैया कुमार से धक्का-मुक्की
लखनऊ में चल रहे लिटरेरी फेस्टिवल में जेएनयू स्टूडेंट यूनियन के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार और एबीवीपी, हिन्दू युवा वाहिनी के लोगों के बीच धक्का-मुक्की हुई. कन्हैया शुक्रवार को शीरोज हैंगआउट कैफे में चल रहे समारोह में अपनी किताब 'बिहार से तिहाड़' पर बोलने आए थे.
कार्यक्रम में जब कन्हैया को मंच पर बोलने के लिए बुलाया गया, तो एबीवीपी और हिन्दू युवा वाहिनी के छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया. साथ ही कुछ लोग मंच पर पहुंच गए और 'कन्हैया कुमार वापस जाओ' 'देश का गद्दार और कन्हैया मुर्दाबाद'' के नारे लगाते हुए हंगामा करने लगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)