ADVERTISEMENTREMOVE AD

Rajasthan: दौसा में 4 साल की बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी पुलिसकर्मी को ग्रामीणों ने पीटा

बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने पीड़ित परिवार के लिए 50 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है.

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राजस्थान (Rajasthan) के दौसा जिले में एक चार साल की बच्ची से दुष्कर्म (Dausa Minor Rape) करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि एक पुलिसकर्मी बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने कमरे में ले गया और उसके साथ ज्यादती की. घटना के बाद थाने के बाहर आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी सब इंस्पेक्टर की पिटाई कर दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, चुनाव ड्यूटी पर तैनात सब-इंस्पेक्टर भूपेन्द्र सिंह ने कथित तौर पर मासूम के साथ रेप किया.

सहायक पुलिस अधीक्षक बजरंग सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच की जा रही है.

"राहुवास पुलिस स्टेशन में पास में रहने वाले एक परिवार की शिकायत के आधार पर भूपेन्द्र नाम के एक SI के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पीड़ित परिवार ने उस पर बलात्कार का आरोप लगाया है. नाबालिग लड़की की मेडिकल जांच की जा रही है. आवश्यक कार्रवाई की जाएगी."

बच्ची से दुष्कर्म की खबर को लेकर बीजेपी गहलोत सरकार को घेरने में लगी है. मामले को लेकर मौके पर बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा भी पहुंचे. उन्होंने घटना को लेकर ट्वीट किया और न्याय की मांग की.

किरोड़ी लाल मीणा ने लिखा...

"लालसोट में 7 साल की दलित बच्ची के साथ पुलिसकर्मी द्वारा दुष्कर्म की घटना से लोगों में भारी आक्रोश है. मासूम को न्याय दिलाने के लिए मौके पर पहुंच गया हूं. अशोक गहलोत सरकार के नाकारापन से निरंकुश हुई पुलिस चुनाव जैसे संवेदनशील मौके पर भी ज्यादती करने से बाज नहीं आ रही."

सांसद ने की 50 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा

इसके साथ ही, बीजेपी सांसद ने लड़की के परिवार के लिए 50 लाख रुपये के मुआवजे की भी घोषणा की है. और कहा "मैं लड़की की मदद करने के लिए यहां आया हूं. सब-इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है. मेरे लिए, चुनाव बाद में आता है और मेरी पहली प्राथमिकता परिवार को न्याय दिलाना होगी, यह एक शर्मनाक घटना है.

प्रियंका गांधी को भी दीया कुमारी ने घेरा

मामले को लेकर बीजेपी नेता दीया कुमारी ने घटना को शर्मनाक बताया और कहा "पिछले पांच सालों में राजस्थान में लगातार ऐसी घटनाएं हो रही हैं. इस पर गहलोत सरकार चुप है और न्याय सुनिश्चित नहीं करती है. राजस्थान को रेप कैपिटल कहा जा रहा है, इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? कार्रवाई करना तो गहलोत सरकार की जिम्मेदारी थी. पिछले 5 साल में उन्होंने ऐसा नहीं किया तो अब क्या करेंगे? क्या प्रियंका गांधी ने कभी कोशिश की कि पीड़ितों को न्याय मिले?”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×