ADVERTISEMENTREMOVE AD

"1 करोड़ नौकरी, 'महिलाओं' को 1 लाख रु", RJD के घोषणापत्र में क्या-क्या वादे?

आरजेडी की घोषणा पत्र में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की भी घोषणा की गई है.

Published
राज्य
2 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

RJD Manifesto: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने 13 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए आरजेडी का घोषणा पत्र जारी (RJD Manifesto 2024) किया. लालू यादव की पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में जॉब और महिलाओं पर मुख्य रूप से फोकस किया है. इस घोषणा पत्र का नाम 'परिवर्तन पत्र' रखा गया है, जिसमें 24 वादे किए गए हैं. तेजस्वी यादव ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया, जिसमें उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार आएगी तो 15 अगस्त से देश में नौकरी देना शुरू करेंगे. उन्होंने पूरे देश में 1 करोड़ नौकरी देने की घोषणा की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेजस्वी ने कहा- "हमारी सरकार बनने पर इसी 15 अगस्त से 30 लाख रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ शुरू हो जाएगी. 70 लाख नए पदों का सृजन किया जाएगा. यानी कुल 1 करोड़ युवाओं को नौकरी दी जाएगी."

महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा करते हुए तेजस्वी ने कहा "इस आने वाली रक्षाबंधन के दिन से गरीब परिवार की महिलाओं को प्रतिवर्ष 1 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी."

इसके अलावा, उन्होंने 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की. लंबे समय से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की जा रही है. आरजेडी ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की भी बात कही है.

आरजेडी की घोषणा पत्र में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की भी घोषणा की गई है.

RJD के घोषणा पत्र की बड़ी बातें-

  • रक्षा बंधन में देश के गरीब महिला को 1 लाख सहायता देने की घोषणा

  • पूरे देश में 500 रुपये गैस सिलेंडर का दाम करने का वादा

  • पुरानी पेशन योजना लागू करने की घोषणा

  • बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की बात

  • बिहार को 1 लाख 60 हजार करोड़ का स्पेशल पैकेज देने की बात कही

  • बिहार में बिजली की दर 200 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी.

  • अग्निवीर योजना को खत्म करने की बात कही

  • ड्यूटी के दौरान मौत होने पर अर्ध सैनिक बलों को शहीद का दर्जा देने की घोषणा

  • पूरे देश में स्वास्थ्य का अधिकार लागू करने की घोषणा

  • किसानों पर फोकस करते हुए सरकार बनने पर 10 फसलों पर MSP लाने की घोषणा की है.

इसके अलावा, भागलपुर, पूर्णिया, रक्सौल, मुजफ्फरपुर और गोपालगंज में 5 नए एयरपोर्ट बनवाने की बात कही है.

आरजेडी की घोषणा पत्र में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की भी घोषणा की गई है.

इससे पहले, आरजेडी ने 12 अप्रैल की रात एक्स पर लिखा कि “कल सुबह तक इंतजार करिए तेजस्वी बड़ी खुशखबरी देंगे “ इसी से ही आरजेडी के घोषणा पत्र में बड़ी घोषणा होने के कयास लगाए जा रहे थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×