ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुरुग्राम-फरीदाबाद में शॉपिंग मॉल, धार्मिक स्थल नहीं खुलेंगे: विज

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने शनिवार को किया ऐलान

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने शनिवार को कहा कि गुरुग्राम और फरीदाबाद जिलों में शॉपिंग मॉल और धार्मिक स्थलों को फिलहाल लोगों के लिए नहीं खोला जाएगा. हालांकि उन्होंने कहा कि हरियाणा के बाकी हिस्सों में मॉल और धार्मिक स्थलों को 8 जून से खोला जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
केंद्र ने 30 मई को कहा था कि देश में ‘अनलॉक-1’ के तहत 8 जून से शॉपिंग मॉल, रेस्टोरेंट और धार्मिक स्थलों आदि को खोले जाने समेत कुछ छूट दी जाएगी. हालांकि देश में कोरोना वायरस से बुरी तरह से प्रभावित क्षेत्रों में 30 जून तक कड़ी पाबंदियां लागू रहेगी. 

विज ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘‘गुरुग्राम और फरीदाबाद में शॉपिंग मॉल और धार्मिक स्थल फिलहाल बंद रहेंगे. हालांकि बाकी जगहों पर दिशा निर्देशों के साथ लोगों के लिए इनको खोला जाएगा.’’

बता दें कि केंद्र सरकार ने कंटेनमेंट जोन के बाहर सभी शॉपिंग मॉल, धार्मिक स्थल, होटल और रेस्टोरेंट आदि 8 जून से फिर से खोलने के लिए हाल ही में स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर्स (SOPs) जारी किए हैं. ये SOPs केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×