उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीतापुर (Sitapur) में एक स्कूल में छात्र के ताबड़तोड़ गोलियां चलाने से हड़कंप मच गया. इंटर के एक छात्र ने स्कूल के प्रिंसिपल पर स्कूल के अंदर ही गोलियां चला दीं. गोली लगने से प्रिंसिपल गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. डॉक्टरों ने फर्स्ट ऐड के बाद प्रिंसिपल को जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर कर दिया है. घटना के बाद आरोपी छात्र मौके से फरार हो गया है. पुलिस आरोपी छात्र की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है.
ये वारदात सदरपुर थाना क्षेत्र के आदर्श राम स्वरूप इंटर कॉलेज की है. यहां स्कूल के प्रिंसिपल राम सिंह वर्मा को इसी स्कूल के इंटर के छात्र ने गोली मार दी. मिली जानकारी के मुताबिक, कॉलेज के इंटर के दो छात्रों के बीच किसी बात को लेकर कल विवाद हो गया और दबंग छात्र ने इस दौरान स्कूल में तोड़फोड़ भी की तो स्कूल प्रिंसिपल ने दोनों छात्रों को डांट फटकार कर पिटाई कर दी थी.
परिजनों का कहना है कि इस दौरान इनमें से एक छात्र ने यह धमकी भी दी कि प्रिंसिपल ने मुझे मारा है मैं उन्हें कल गोली मार दूंगा. परिजनों का कहना है कि इस धमकी को स्कूल प्रबंधन ने गंभीरता से नहीं लिया.
अगले दिन जब प्रिंसिपल राम सिंह वर्मा स्कूल के क्लासों में राउंड लगा रहे थे तो इसी दौरान इस दबंग छात्र ने उन्हें एक के बाद एक ताबड़तोड़ तीन गोलियां मार दी और चौथी गोली लोड कर ही रहा था कि तभी स्कूल की भीड़ को आता देखकर छात्र फरार हो गया.
घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल प्रिंसिपल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. डॉक्टरों ने फर्स्ट ऐड के बाद उन्हें लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया. पुलिस का कहना है कि दो छात्रों के बीच हुए विवाद के बाद प्रिंसिपल ने डांट फटकार दिया था. इसी के चलते छात्र ने गोली मारी हैं. पुलिस का कहना है कि फरार छात्र की तलाश के लिए पुलिस की 2 टीमें लगायी गयी हैं जिससे छात्र की जल्द गिरफ्तारी हो सके.
(न्यूज इनपुट्स- रोहित सीतापुर)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)