ADVERTISEMENTREMOVE AD

Sonali Phogat: घर-फार्म हाउस छाना-हरियाणा में गोवा पुलिस को 2 दिन में क्या मिला?

सोनाली फोगाट के हिसार स्थित फार्म हाउस पर गोवा पुलिस का दिनभर चला सर्च ऑपरेशन- आज क्या कुछ हुआ?

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मौत के मामले में एक के बाद एक नए खुलासे सामने आ रहे हैं. अब इस हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी और सोनाली के PA सुधीर सांगवान ने पुलिस रिमांड के दौरान हुई पूछताछ में गोवा पुलिस के सामने यह दावा किया कि वह सिर्फ बीजेपी नेता सोनाली का PA ही नहीं था, बल्कि दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में भी रह रहे थे. दूसरी तरफ हरियाणा में गोवा पुलिस की टीम सोनाली फोगाट की मौत के मामले की जांच कर रही है. आइए जानते हैं सोनाली फोगाट हत्याकांड की जांच में आज कौन-कौन से अपडेट सामने आये हैं और पुलिस को अपनी छानबीन में क्या कुछ मिला है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आरोपी PA का सोनाली के साथ लिव-इन रिलेशनशिप का दावा

गोवा पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान आरोपी सुधीर सांगवान ने कबूल किया है कि वह सोनाली फोगाट का सिर्फ PA ही नहीं था, बल्कि लिव इन रिलेशनशिप में उनके साथ रह रहा था. उसने दावा किया कि वह दोनों एक दूसरे को पसंद करते थे.

गोवा के अंजुना थाना के प्रभारी प्रशाल देसाई ने बताया कि सुधीर ने लिव इन में रहने की बात कही है. फिलहाल गोवा पुलिस की 2 सदस्यीय टीम हरियाणा गई हुई है, ताकि हत्याकांड से जुड़े अहम साक्ष्य जुटाए जा सकें.

सोनाली के फार्म हाउस पर गोवा पुलिस का दिनभर चला सर्च ऑपरेशन

गोवा पुलिस की 2 सदस्यीय टीम सोनाली फोगाट केस में सबूत जुटाने के लिए गुरुवार, 1 सितंबर की सुबह 11 बजे हिसार स्थित सोनाली के संत नगर वाले मकान पर पहुंची थी. हालांकि मिली जानकारी के अनुसार गोवा पुलिस अधिकारियों के पास इस मकान की चाबी नहीं थी जिसके कारण पुलिस को वापस लौटना पड़ा. इसके बाद सोनाली के परिजनों को बुलवाकर मकान खुलवाना पड़ा. सोनाली के भाई और जीजा ने मकान का ताला खोला और अधिकारियों को लेकर अंदर गए.

गोवा पुलिस की टीम ने पूरे कमरे की वीडियोग्राफ भी की. सोनाली फोगाट के भाई वतन ढाका ने जानकारी दी है कि आज रात गोवा पुलिस हिसार में ही ठहरेगी और कल शुक्रवार को गुरुग्राम जाकर आगे की जांच की जाएगी. मिली जानकारी के अनुसार सोनाली फोगाट के परिवार के लोग भी गुरुग्राम जाएंगे जिसमें छोटा भाई रिंकू ढाका, जीजा अमन पूनिया और 1 या 2 अन्य सदस्य होंगे.

न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार उत्तरी गोवा के एसपी शोबित सक्सेना ने गुरुवार को कहा कि हरियाणा में गोवा पुलिस टीम सोनाली फोगट की मौत के मामले की जांच कर रही है, अब तक महत्वपूर्ण तथ्य और महत्वपूर्ण सबूत सामने आए हैं.

" हमारी जांच ट्रैक पर है. हमने एक विशेष टीम बनाई जो हरियाणा गई है. हरियाणा में टीम जांच कर रही है जो अब तक उपयोगी रही है, क्योंकि कुछ महत्वपूर्ण तथ्य सामने आए हैं और उनके द्वारा महत्वपूर्ण सबूत जमा किए गए हैं".
एसपी शोबित सक्सेना

इसी रिपोर्ट के अनुसार एसपी सक्सेना ने आगे कहा कि उन्होंने कर्लीज रेस्टोरेंट में ड्रग्स वाली एक बोतल भी बरामद की है और डीएम द्वारा उचित कार्रवाई शुरू की गई है.

सोनाली की सारी जमीन PA सुधीर ने पट्टे पर ली थी, कागजात सामने आए 

सामने आये जमीन के कागजात के अनुसार आरोपी PA सुधीर सांगवान ने सोनाली फोगाट की सारी जमीन का पट्टा 10 साल के लिए सालाना 60 हजार रुपए पर अपने नाम रजिस्टर्ड करवा रखा था. आरोप है कि हिसार का जो अपना पता सुधीर ने पट्टा लिखवाते समय दिया था, वह जगह हिसार में मौजूद ही नहीं है.

सोनाली की तेरहवीं में बेटी को सौंपी गयी विरासत

सोनाली फोगाट की तेरहवीं पर ढंडूर फार्म हाउस पर शोक सभा और शांति पाठ किया गया. इस मौके पर सोनाली की बेटी यशोधरा फोगाट को पगड़ी पहनाई गई. यानी सोनाली फोगाट की विरासत अब उनकी बेटी यशोधरा संभालेगी. शोक सभा के मौके पर सोनाली फोगाट के रिश्तेदारों के साथ-साथ नेताओं ने भी सोनाली फोगाट को श्रद्धांजलि दी. शांति पाठ में हिसार के सांसद बृजेंद्र सिंह भी पहुंचे परिवार को सांत्वना दी.

डाका खाप के सदस्यों का प्रदर्शन

डाका खाप के सदस्यों ने गोवा पुलिस की जांच से असंतुष्ट जताते हुए प्रदर्शन किया. सोनाली फोगाट के पिता कि जाति डाका ही है. खाप के प्रधान दिनेश ढाका ने कहा कि गोवा पुलिस सुबह से हिसार आई हुई है और खानापूर्ति कर रही है. सोनाली डाका खाप की बेटी थी और वह पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं है. उन्होंने कहा कि सोनाली के परिवार के साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री से मिलकर इस केस को सीबीआई के हाथों सौंपने की डिमांड करेंगे. अगर सीएम ने उनकी मांग नहीं मानी तो ढाका खाप आंदोलन करेगा.

बता दें कि इससे पहले सोनाली के भाई रिंकू डाका और जीजा अमन पूनिया ने पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट जताई है. अमन पुनिया ने कहा कि गोवा पुलिस केवल खानापूर्ति कर रही है.

इनपुट- नरेश मजोका

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×