दूसरी के छात्र ने ली मासूम की जान
आगरा में एक दूसरी कक्षा के छात्र ने बड़े भाई से हुए झगड़े का बदला लेने के लिए एलकेजी में पढ़ने वाले पांच साल के मासूम(आयुष) को नाले में फेंककर मार डाला. बच्चा 12 दिन तक पुलिस और परिजनों को गुमराह करता रहा. सोमवार को मासूम का शव बरामद होने के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.
मृत बच्चे की मां के मुताबिक 16 नवंबर को आयुष घर पर नहीं दिखा, उसे तो खोजना शुरू किया गया. पड़ोस के लोगों ने बताया कि उन्होंने पास में रहने वाले नौ साल के लड़के को आयुष को ले जाते देखा था. पूछताछ में उसने आयुष को स्कूल के बाहर छोड़ने की बात कही. इसके बाद से पुलिस और परिजनों को गुमराह करता रहा. तीन-चार दिन पहले परिजनों ने सख्ती की, तो उसने आयुष को नाले में फेंकने की बात बताई. पूरे मामले के पीछे कंचों को लेकर हुआ झगड़ा सामने आया है.
निकाय चुनाव के अंतिम दौर का प्रचार खत्म, बुधवार को वोटिंग
यूपी के निकाय चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के चुनाव के लिए प्रचार सोमवार शाम को खत्म हो गया. 29 नवंबर यानी बुधवार को तीसरे दौर में 26 जिलों में वोटिंग होगी.
जिन जिलों में वोट डाले जाएंगे, वे हैं- सहारनपुर, बागपत, बुलंदशहर, मुरादाबाद, सम्भल, बरेली, एटा, फिरोजाबाद, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, झांसी, महोबा, फतेहपुर, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, मऊ, चंदौली, जौनपुर और मिर्जापुर.
नगर निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान 22 नवंबर जबकि दूसरे चरण का मतदान 26 नवंबर को हुआ था. अब 29 नवंबर को तीसरे और अंतिम चरण का मतदान है. मतगणना 1 दिसंबर को होगी.
1 दिसंबर से 13 फरवरी तक कई ट्रेनें कैंसिल, कुछ के रूट बदले
घने कोहरे और खराब मौसम के कारण रेल प्रशासन ने कुछ ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला किया है. इसके अलावा कई ट्रेनों को अलग रूट से चलाया जाएगा. 1 दिसंबर से 13 फरवरी 2018 तक ये चलेगा. सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनस लिच्छवी एक्सप्रेस अप - डाउन पूरी तरह से कैंसिल रहेगी.
- जयनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस, आजमगढ़- दिल्ली कैफियात एक्सप्रेस हर गुरुवार कैंसिल रहेगी.
- नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस, जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस हर शुक्रवार, हावड़ा-इलाहाबाद सिटी एक्सप्रेस हर मंगलवार, दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस, दिल्ली-आजमगढ़ कैफियात एक्सप्रेस, इलाहाबाद सिटी-हावड़ा एक्सप्रेस, अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस बुधवार को नहीं चलेगी.
बलरामपुर में बोले CM योगी, पर्यटन स्थल घोषित होगा देवीपाटन
यूपी में निकाय चुनाव को लेकर जनसभा करने सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ बलरामपुर पहुंचे. संबोधन के दौरान सीएम ने देवीपाटन को पर्यटन स्थल घोषित करने का वादा करते हुए कहा कि इसके लिए कार्य योजना तैयार कर ली गई है और जल्द ही घोषणा भी की जाएगी. उन्होंने कहा कि गोंडा-बलरामपुर मार्ग का निर्माण कार्य भी तेजी से पूरा कराया जाएगा.
उन्होंने आने वाले दिनों में चार लाख बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी देने, 47 हजार पुलिस कांस्टेबल की भर्ती और निजी क्षेत्रों में दस लाख लोगों को रोजगार मुहैया कराने की भी बात कही.
यूपी के मथुरा में शनिदेव मंदिर के पुजारी की बेरहमी से हत्या
मथुरा में एक मंदिर के पुजारी की गला रेतकर हत्या कर दी गई. हमलावरों का अभी कोई सुराग नहीं मिला है. जिस पुजारी की हत्या की गई है वो मूल रूप से मध्य प्रदेश के रहने वाले थे और यहां 15 सालों से पुजारी के रूप में काम कर रहे थे. पुलिस ने आशंका जताई है कि शायद जमीन के विवाद में साधु की हत्या की गई है. कहा जा रहा है कि मंदिर की जमीन को लेकर गांव के कुछ लोगों से पुजारी का विवाद चल रहा था.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) स्वप्निल ममगाई ने बताया कि मांट-वृंदावन रोड पर ग्राम पंचायत डांगौली के मजरा बुर्जा में बाबा रामदास (65) करीब 15 साल से गांव के बाहरी इलाके में शनिदेव मंदिर पर पूजा-सेवा का काम करते थे. रविवार की रात अज्ञात लोगों ने चाकू से गला रेतकर उनकी हत्या कर दी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)