ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qलखनऊ: BHU में फिर हिंसा, योगी अंधविश्वास छोड़ आ रहे हैं नोएडा

उत्तर प्रदेश की बड़ी और अहम खबरें...

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

BHU में फिर हिंसा, गुस्साए छात्रों ने बस फूंकी

बीएचयू एक बार फिर उबल रहा है. यूनिवर्सिटी में भारी तनाव है. गुस्साए छात्रों ने बुधवार को कई गाड़ियां आग के हवाले कर दी. कुछ के शीशे तोड़ डाले हैं और एटीएम में तोड़फोड़ की है. सीसीटीवी कैमरों को भी नुकसान पहुंचाया गया है.

बीएचयू के आईआईटी में कार्यक्रम के दैरान हंगामा करने के मामले में छात्र नेता आशुतोष सिंह को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी की जानकारी मिलते ही आशुतोष के समर्थन में कुछ छात्रों ने बीएचयू में हंगामा शुरू कर दिया और छात्र नेता को छोड़ने के लिए दबाव बनाने लगे. काफी देर तक नारेबाजी करने के बाद भी जब पुलिस ने छात्र नेता को नहीं छोड़ा तो, छात्र हिंसक हो गए.

पढ़ें पूरी खबर

ADVERTISEMENTREMOVE AD

योगी अंधविश्वास को दरकिनार कर पहुंचेंगे नोएडा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अंधविश्वास को दरकिनार कर 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी करने नोएडा आएंगे. पीएम मोदी नोएडा-कालकाजी मेट्रो लाइन का उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री ने नोएडा न जाने की सलाह ठुकराते हुए कार्यक्रम में जाना तय कर लिया है. योगी को नोएडा न जाने की सलाह इसलिए दी गई है, क्योंकि कई पूर्ववर्ती मुख्यमंत्री नोएडा जाकर अपनी कुर्सी गंवा चुके हैं.

योगी से पहले मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव पांच साल के अपने कार्यकाल में कभी नोएडा नहीं गए, बल्कि परियोजनाओं और सड़कों का उद्घाटन लखनऊ स्थित आधिकारिक आवास 5, कालिदास मार्ग से ही रिमोट के जरिए किया करते थे. 29 सालों में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) प्रमुख मायावती को छोड़कर उत्तर प्रदेश के किसी भी मुख्यमंत्री ने कभी नोएडा जाने की जहमत नहीं उठाई. मायावती चार बार नोएडा गईं और सत्ता गंवा बैठीं.

साल 1988 में वीर बहादुर सिंह नोएडा जाने के तुरंत बाद सत्ता गंवा बैठे थे. 989 में नारायण दत्त तिवारी, 1995 में मुलायम सिंह यादव, 1999 में कल्याण सिंह और 2012 में मायावती के साथ भी ऐसा हो चुका है.

यूपी की सिकंदरा विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए आज वोटिंग

यूपी के कानपुर देहात जिले की सिकंदरा सीट के उपचुनाव का मतदान गुरुवार सुबह आठ बजे शुरु होकर शाम पांच बजे तक होगा. इस उपचुनाव में तीन लाख 21 हजार 975 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. उपचुनाव के लिए 288 मतदान केंद्र और 391 मतदेय स्थल बनाए गए हैं, जहां 11 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. इस दौरान 567 इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन और 565 वीवीपैट मशीन लगाई जाएंगी.

बीजेपी विधायक मथुरा प्रसाद पाल के निधन के बाद से सिकंदरा सीट खाली है. बीजेपी ने उनके बेटे अजीत पाल सिंह को उपचुनाव में प्रत्याशी बनाया है. सपा ने सीमा सचान को, जबकि कांग्रेस ने प्रभाकर को चुनाव मैदान में उतारा है. इसका परिणाम 24 दिसंबर को आएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी विधानसभा: 2 मंत्रियों ने कराई अपनी सरकार की किरकिरी

उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानमंडल सत्र के दौरान बुधवार को विधान परिषद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में सरकार को शर्मिदा होना पड़ा. कृषि विपणन राज्यमंत्री स्वाति सिंह और खेलमंत्री चेतन चौहान विपक्ष के सवालों का ठीक से जवाब नहीं दे पाए और प्रश्न संदर्भ समिति को भेज दिए गए. प्रश्नकाल के दौरान पहला सवाल सपा के विधान परिषद सदस्य शतरुद्र प्रकाश ने उठाया था.

उन्होंने कृषि विपणन मंत्री से मुख्यमंत्री के विशेष सचिव अमित सिंह के 10 अगस्त, 2017 के उस पत्र के बारे में पूछा, जिसमें उन्होंने चीफ इंजीनियर और ग्रेड-2 के इंजीनियरों के खिलाफ जांच के आदेश दिए थे. लेकिन मंत्री स्वाति सिंह प्रश्न का ठीक से उत्तर नहीं दे पाईं. उन्होंने कह दिया कि जांच चल रही है.

इस पर सपा सदस्य ने पूछा कि क्या जांच के लिए तकनीकी सलाहकार समिति गठित हो गई है? मंत्री ने कहा कि अगर समिति गठित न होती तो जांच कैसे शुरू हो जाती. मंत्री के इस जवाब पर सदस्यों ने आपत्ति उठाई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिना अनुमति धार्मिक स्थलों पर कैसे बज रहे लाउडस्पीकरः हाईकोर्ट

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने धार्मिक स्थल, शादी फंक्शन, जुलूस के दौरान बिना परमिशन के लाउडस्पीकरों के इस्तेमान पर सख्त एतराज जताया है. कोर्ट ने सरकार से पूछा, 'जिन लोगों ने बिना परमिशन के लाउडस्पीकरों का इस्तेमाल किया, उनके खिलाफ आपने क्या कार्रवाई की है. क्या प्रदेश के पास ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए कोई खास मशीन है.'

कोर्ट ने प्रदेश के प्रमुख गृह सचिव और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन को एक फरवरी तक हलफनामों के जरिए जवाब देने के लिए कहा है. अगर दोनों अफसर ऐसा नहीं करते हैं, तो अगली सुनवाई पर व्यक्तिगत रूप से कोर्ट के सामने हाजिर होना होगा. ये आदेश कोर्ट ने एक स्थानीय वकील मोतीलाल यादव की याचिका पर दिया है.

सोर्स- दैनिक जागरण

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×