वाराणसी : योगी ने 'बाल स्वच्छता रथ' को दिखाई हरी झंडी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में 'बाल स्वच्छता रथ' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में तहसील स्तर पर बच्चों, महिलाओं और आम लोगों की मदद से 'बाल स्वच्छता रथ' के जरिए स्वच्छता जागरूकता अभियान शुरू की गई है. बाद में इसे और जगहों पर शुरू किया जाएगा.
योगी ने कहा कि तीनों बाल स्वच्छता रथ सदर, राजातालाब और पिंडरा ब्लाॅक में घूम-घूम सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों के शौचालयों की सफाई सुनिश्चित करने के साथ-साथ लोगों को जागरूक करने की कोशिश करेंगे.
दो दिन के दौरे पर गए योगी ने गुरुवार देर रात तक प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दीनापुर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, काशी रेलवे स्टेशन के पास एक रैन बसेरा, भारत माता मंदिर, मंडुवाडीह रेलवे ओवर ब्रिज और दशाश्वमेध घाट स्थलीय निरीक्षण किया था.
उन्होंने अधिकरियों को रैन बसेरा में समुचित सुविधा नहीं होने पर फटकार लगाते हुए व्यवस्था दुरुस्त करने का आदेश दिया. उन्होंने सीवेज ट्रीमेंट प्लांट सहित तमाम विकास कार्यो को हर हाल में मार्च तक पूरा करने का आदेश दिया है.
बीजेपी नेता और पत्रकार राजेश मिश्रा हत्याकांड में इनामी आरोपी गिरफ्तार
बीजेपी नेता और पत्रकार राजेश मिश्रा हत्याकांड में 10 हजार रुपये के इनामी आरोपी पवन यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है.
गाजीपुर पुलिस ने शुक्रवार सुबह करंडा थाना क्षेत्र से उसे गिरफ्तार करने में सफलता पाई. बदमाश के पास से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, हत्याकांड में इस्तेमाल की गई मोटर साइकिल बरामद हुई है.
21 अक्टूबर को आधा दर्जन बदमाश राजू उर्फ रजनीश यादव के कहने पर पत्रकार राजेश मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसमें 3 अभियुक्त पहले ही गिरफ्तार हो चुके थे, लेकिन पवन यादव फरार चल रहा था.
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार सुबह मुखबिर की सूचना मिली कि एक बदमाश बाइक से नंदगंज की तरफ आ रहा है. पुलिस टीम ने घेराबंदी कर बाइक रोकने का इशारा किया तो बदमाश बाइक मोड़कर भागना चाहा, लेकिन उसे पुलिस ने दबोच लिया. पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम पवन यादव बताया. उसने बताया कि वो राजीव उर्फ रजनीश यादव का दोस्त और उसके गैंग का मेंबर है.
पूछताछ में उसने कबूला कि पत्रकार राजेश मिश्रा हत्याकांड में राजीव यादव के कहने पर वो उसके साथ पल्सर चलाकर आया था.
उत्तर प्रदेश में अब हज भवन पर चढ़ा भगवा रंग!
उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ समय से हर जगह भगवा रंग का बोलबाला है. लखनऊ में मुख्यमंत्री कार्यालय और प्रदेश में भगवा बसों और स्कूल के बाद अब राज्य हज समिति की दीवारों पर भी भगवा रंग चढ़ गया है. राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण बोर्ड की तरफ से हज समिति की दीवार भगवा रंग में रंगा गया है.
इससे पहले इसकी दीवारों पर सफेद और हरा रंग हुआ करता था. हालांकि सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होते ही प्रदेश के अल्पसंख्यक मंत्री ने इस पर सफाई देते हुए विवाद नहीं करने की अपील की.
लखनऊ: नस काटकर लड़की-लड़के ने दी जान
लखनऊ के हजरतगंज में युवक-युवती की लाश मिली है. इस मामले में लड़की के घर से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें आत्महत्या करने की बात लिखी थी. दोनों के घर वाले शादी से इनकार कर रहे थे.
जानकारी के मुताबिक लड़की-लड़के ने साथ नस काटी फिर लड़की सूरजदीप कॉम्प्लेक्स की छठी मंजिल से कूदी.
सुसाइड के समय दोनों ने नाईट सूट पहन रखा था. एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि सिर्फ हाथ की नस कटी है और पूरे शरीर पर चोट के निशान नहीं है. इससे साफ है कि उनका किसी से संघर्ष नहीं हुआ है. रात दो बजे तक यहां बॉडी नही देखी गयी थी. आस पास के कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है.
भदोही के इंस्पेक्टर गुमशुदा बच्चों की तलाश कर बने शतकवीर
उत्तर प्रदेश के भदोही पुलिस के गोपीगंज कोतवाली के इंस्पेक्टर इंचार्ज सुनील दत्त दुबे ने गुमशुदा और अपहृत बच्चों की तलाश के मामले में एक रिकार्ड बनाया है. गोपीगंज के पूरेटीका गांव के एक और बच्चे को तलाश कर उन्होंने 100 बच्चों को ढूंढ निकालने का शतक बना डाला. एक ऐसा रिकार्ड बनाया है जो बाल अधिकार क्षेत्र में बहुत बड़ा काम है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)