ADVERTISEMENTREMOVE AD

Q लखनऊ: अखिलेश-मुलायम लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, तूफान ने मचाई तबाही

पढ़िए उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें 

Published
राज्य
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अखिलेश कन्नौज से, मुलायम मैनपुरी से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को कहा कि 2019 में लोकसभा का चुनाव वह कन्नौज से लड़ेंगे और उनके पिता मुलायम सिंह यादव मैनपुरी से चुनाव लड़ेंगे. गुरुवार को लखनऊ के सपा कार्यालय में कन्नौज के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्होंने ये ऐलान किया. इस दौरान अखिलेश के साथ उनकी पत्नी और कन्नौज की सांसद डिंपल यादव भी मौजूद रहीं.

पढ़िए उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें 

अखिलेश ने कहा, "बीजेपी जब अपना परिवारवाद खत्म नहीं कर रही है, तो मैंने भी तय किया है कि इस बार मैं खुद कन्नौज से लोकसभा चुनाव लड़ूंगा और नेताजी (मुलायम सिंह यादव) को मैनपुरी लोकसभा सीट से जिताने का काम पार्टी कार्यकर्ता करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी में आंधी तूफान से 13 की मौत, मानसून में देरी

उत्तर प्रदेश में आंधी - तूफान से 13 लोगों की मौत हुई है. एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि तेज तूफान के कारण दीवार और पेड़ गिरने से ज्यादातर मौते हुई हैं. सीतापुर में चार, फैजाबाद और गोंडा में दो-दो, कन्नौज, कौशांबी और हरदोई में एक-एक मौत हुई है. फैजाबाद में छह लोग घायल भी हुए हैं.

पढ़िए उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें 
आंधी-तूफान में उत्तर प्रदेश में मचाई जमकर तबाही
(फाइल फोटोः ANI)

क्षेत्रीय मौसम विभाग ने राज्य के अगले 48 घंटों में कई इलाकों में धूलभरी आंधी चलने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के निदेशक जे.पी. गुप्ता ने कहा कि पश्चिमोत्तर हवाओं के कारण लू का प्रकोप बढ़ा है और मानसून संभावित समय से पांच दिन बाद दस्तक दे सकता है.

0

सुप्रीम कोर्ट का यूपीपीएससी की मुख्य परीक्षा पर रोक लगाने से इनकार

सुप्रीम कोर्ट ने 18 जून को प्रस्तावित उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की मुख्य परीक्षा पर रोक लगाने से गुरुवार को इनकार कर दिया. जस्टिस यू यू ललित और जस्टिस दीपक गुप्ता की अवकाशकालीन पीठ ने हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ यूपीपीएससी की अपील को स्वीकार किया था.

पढ़िए उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें 

अदालत कुछ छात्रों की याचिकाओं की सुनवाई कर रही थी. छात्रों ने याचिका में आरोप लगाया था कि पिछले साल आयोजित यूपीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में पूछे गए कई सवालों के जवाब ‘‘गलत'' थे. उनका यह भी कहना था कि यूपीपीएससी ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के 30 मार्च को आए आदेश का भी पालन नहीं किया,जिसमें उसे प्रारंभिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन का निर्देश दिया गया था. मुख्य परीक्षा पहले टाल दी गई थी अब यह 18 जून को आयोजित होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पतंजलि फूड पार्क: केंद्र ने दिया 15 दिन का और समय

केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश में 6000 करोड़ रुपये के प्रस्तावित मेगा फूड पार्क बनाने की अंतिम मंजूरी के लिए पतंजलि आयुर्वेद को भूमि अधिग्रहण जैसी शर्तों को पूरा करने को लेकर 15 और दिन का समय दिया है. जरूरी शर्तों को पूरा करने की समय सीमा 15 जून को समाप्त हो रही है. उत्तर प्रदेश सरकार ने केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय से पतंजलि को अधिक समय देने और समयसीमा को 30 जून तक बढ़ाने की मांग की थी.

पढ़िए उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें 

पतंजलि ने यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे 425 एकड़ जमीन में 6000 करोड़ रुपये की लागत से फूड पार्क बनाने का प्रस्ताव दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सियालदह एक्सप्रेस का इंजन पटरी से उतरा

उत्तर प्रदेश में सियालदाह एक्सप्रेस का इंजन गुरुवार को जफरगंज और अकबरपुर स्टेशनों के बीच पटरी से उतर गया, जिससे इस मार्ग पर रेल यातायात बाधित हो गया. यह ट्रेन जम्मू से पश्चिम बंगाल के हावड़ा जा रही थी. घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ लेकिन लखनऊ-वाराणसी-फैजाबाद मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया.

इस घटना के कारण किरण एक्सप्रेस, बरेली-वाराणसी जनता एक्सप्रेस और लगभग आधे दर्जन से अधिक ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोक दिया गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×