ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qलखनऊ: BJP पर फिर भड़के अखिलेश, अप्रैल से मेट्रो का दूसरा फेज शुरू

पढ़िए उत्तर प्रदेश की बड़ी और अहम खबरें

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अप्रैल में शुरू होगा लखनऊ मेट्रो का दूसरा फेज

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे से मुंशी पुलिया तक मेट्रो का काम एक अप्रैल 2019 तक पूरा हो जाएगा और शहर के एक कोने से दूसरे कोने तक मेट्रो दौड़ने लगेगी. करीब 23 किलोमीटर वाले इस रूट पर 21 मेट्रो स्टेशन बनाये जा रहे हैं.

पढ़िए उत्तर प्रदेश की बड़ी और अहम खबरें
लखनऊ मेट्रो
(फोटो: Deepak Gupta / Facebook / Lucknow Metro)

अभी तक लखनऊ मेट्रो केवल चारबाग रेलवे स्टेशन से ट्रांसपोर्ट नगर तक की करीब साढ़े आठ किलोमीटर की दूरी ही तय करती है. लखनऊ मेट्रो के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने पत्रकारों से कहा कि ‘‘अमौसी एयरपोर्ट से मुंशी पुलिया (इंदिरा नगर) तक मेट्रो का काम एक अप्रैल 2019 तक पूरा करने का लक्ष्य है. अभी तक इस रूट पर करीब 85 फीसदी काम पूरा हो गया है. हम उम्मीद करते हैं कि इस लंबे रूट पर मेट्रो चलने से इस पर करीब एक लाख यात्री रोजाना यात्रा करेंगे.''

उन्होंने कहा कि अधिकतम किराया 60 रूपया होगा. अभी मुंशी पुलिया से हवाई अड्डे तक किसी को भी अपने वाहन से जाने में एक से डेढ़ घंटे का समय लगता है लेकिन मेट्रो शुरू हो जाने के बाद यह दूरी केवल 40 मिनट में पूरी होगी और किसी को भी यातायात जाम के झंझट में भी नही फंसना पड़ेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जनता महंगाई से परेशान, बीजेपी अहंकार में चूर: अखिलेश

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने डीजल और पेट्रोल की कीमतों में लगातार वृद्धि और महंगाई को लेकर भारतीय जनता पार्टी की नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह बीजेपी के लोगों का अहंकार है कि जनता महंगाई से परेशान है और बीजेपी कह रही हैं कि वे अगले 50 साल तक सत्ता में रहेंगे.

अखिलेश पार्टी कार्यालय में सोमवार को राज्य के पहले मुख्यमंत्री पंडित गोविंद बल्लभ पंत के जन्मदिन पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे.

पढ़िए उत्तर प्रदेश की बड़ी और अहम खबरें

उन्होंने कहा कि महंगाई बढ़ती जा रही है और आज जब इस मुद्दे पर भारत बंद किया गया है तो भी उन्होंने पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा दिए हैं. बीजेपी के लोग तो ये भी कह सकते हैं कि महंगाई होगी तो ही विकास होगा.

अखिलेश ने कहा कि प्रधानमंत्री ने नोटबंदी लागू करके देश का विकास रोक दिया. जीएसटी लागू करके व्यापार को बर्बाद कर दिया. इससे बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हो गए, जो अगले 50 साल सत्ता में रहने की बात कर रहे हैं वो उत्तर प्रदेश में हुए तीन उपचुनाव के नतीजों को याद रखें. जनता चुनाव की तारीखों का इंतजार कर रही है.

मंत्री ने कहा ‘सुप्रीम कोर्ट हमारा ही' है: अब दी सफाई

उत्तर प्रदेश के मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा कि मंदिर का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है और सुप्रीम कोर्ट 'हमारा' है. हालांकि अब बाद में वर्मा ने मामले में सफाई देते हुए कहा कि ‘हमारा‘ से उनका मतलब हिन्दुस्तान के लोगों से था.

वर्मा ने पिछले शनिवार को बहराइच में संवाददाताओं से बातचीत की थी, जिसका वीडियो वायरल हुआ. उसमें वह कहते दिख रहे हैं कि बीजेपी राम मंदिर के मुद्दे पर नहीं, बल्कि विकास के मुद्दे पर सरकार में आई है....लेकिन मंदिर हमारा आराध्य है, मंदिर बनेगा. मंदिर बनाने के लिये हम लोग कृत संकल्पित हैं.

यह पूछने पर कि राम मंदिर का मुद्दा सुप्रीम कोर्ट में लंबित है तो ऐसे में इसके लिए कैसे कृत संकल्पित हैं, वर्मा ने कहा ‘‘सुप्रीम कोर्ट में है तभी तो, सुप्रीम कोर्ट भी तो हमारा ही है ना, कार्यपालिका भी हमारी है, विधानपालिका भी हमारी है, देश भी हमारा है, मंदिर भी हमारा है.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी को चार हिस्सों में बांटने की मांग को लेकर आंदोलन करेगी ‘आप‘

लोकसभा चुनाव की आहट के बीच उत्तर प्रदेश के बंटवारे का मुद्दा एक बार फिर उठा है. इस दफा यह मामला दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने उठाते हुए इसके समर्थन में बाकायदा आंदोलन छेड़ने का एलान किया है. 'आप' के प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश एक बड़ा राज्य है और आबादी के लिहाज से देखें तो इसे दुनिया का पांचवा सबसे बड़ा राज्य माना जा सकता है. इतने बड़े सूबे का असल मायने में विकास कर पाना अब व्यावहारिक दृष्टि से दूभर है.

पढ़िए उत्तर प्रदेश की बड़ी और अहम खबरें
आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह
(फोटो: IANS)

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी छोटे राज्यों की पक्षधर है. वह उत्तर प्रदेश को चार हिस्सों में बांटने की हिमायत करती है और वह इस मांग को लेकर आंदोलन भी करेगी. पार्टी इस आंदोलन की रणनीति दो-चार दिन में तय कर लेगी. इस सवाल पर कि उत्तर प्रदेश के विभाजन का दूसरी पार्टियां कड़ा विरोध जता चुकी हैं, सिंह ने कहा कि बीजेपी भी छोटे राज्यों के गठन की हिमायती है. बुंदेलखण्ड के लोग, पूर्वांचल के निवासी और पश्चिमी क्षेत्र के बाशिंदे भी अपने लिये अलग राज्य की मांग अर्से से कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी में गन्ना किसानों को जल्द मिलने वाला है 10,000 करोड़ रुपये का बकाया

उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि अक्तूबर में चीनी मिलों में पेराई शुरू होने से पहले किसानों को उनके गन्ने का पुराना 10,000 करोड़ रुपये का पूरा बकाया चुका दिया जाए. उन्होंने कहा कि आने वाले सप्ताह में सहकारी और निजी क्षेत्र की मिलों पर गन्ने की बकाया राशि का निपटान करने के लिए 5,535 करोड़ रुपये की मदद का पैकेज मंत्रिमंडल के सामने पेश किया जाएगा.

पढ़िए उत्तर प्रदेश की बड़ी और अहम खबरें

गन्ना पेराई उत्तर प्रदेश में 20 अक्टूबर से शुरू होती है. राणा ने नेशनल फेडरेशन आफ सूगर फैक्टरीज लिमिटेड (एनएफएसएफएल) की सालाना आम बैठक के मौके पर ये ऐलान किया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश ने 2017-18 सत्र (अक्टूबर-सितंबर) में देश में 3.2 करोड़ टन चीनी उत्पादन में 38 प्रतिशत योगदान किया. उन्होंने कहा कि फसल अच्छी हुई और चीनी का उत्पादन बढ़ा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×