जेलों में कैदियों के मनोरंजन के लिये लग रहे है 900 'LED टीवी'
उत्तर प्रदेश की जेलों में बंद कैदियों के मनोरंजन के लिये 'एलईडी टीवी' लगाये जायेंगे. इसके लिए सवा तीन करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि मंजूर की गई है. पहले फेज में राज्य के 64 जेलों के लिये 900 टीवी खरीदे जाएंगे. लखनऊ और गौतम बुद्ध नगर की जेलों में सबसे ज्यादा 30-30 एलईडी टीवी लगाए जाएंगे.
इसके बाद 25-25 एलईडी टीवी मुरादाबाद, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, आजमगढ़, इटावा और वाराणसी की जेलों में लगेंगे, वहीं बरेली, चित्रकूट और बाराबंकी में बीस-बीस टीवी लगेंगे. उत्तर प्रदेश में कुल 72 जेल है.एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. जेल प्रशासन 30 नवंबर 2018 तक यह टीवी खरीदकर प्रदेश की 64 जेलों में लगाएगा.
महानिरीक्षक (कारागार) पी के मिश्रा ने कहा कि जेल में टीवी लगाये जाने का मतलब केवल कैदियों का मनोरंजन ही नहीं, बल्कि टीवी के माध्यम से उन्हें आध्यात्मिक संदेश, प्रवचन, योगा, भी सिखाये जायेंगे. कैदियों को प्रेरणादायक कार्यक्रम और देश भक्ति से भरी फिल्में भी दिखायी जायेंगी.
UP: खुदकुशी की कोशिश करने वाले IPS सुरेंद्र दास की अस्पताल में मौत
जहरीली चीज खाकर खुदकुशी की कोशिश करने वाले यूपी के आईपीएस अधिकारी सुरेंद्र कुमार दास ने रविवार को दम तोड़ दिया. 5 दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच जूझने के बाद सुरेंद्र ने कानपुर के प्राइवेट अस्पताल में दम तोड़ दिया.
सुरेंद्र की मौत के बाद पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर है. 5 सितंबर को 30 साल के आईपीएस अधिकारी ने कैंट स्थित अपने सरकारी घर में कथित रूप से जहर खा लिया था. उसके बाद उन्हें तुरंत नाजुक हालत में कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुरेंद्र दास के निधन पर शोक जताया है.
एससी/एसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला सही: ओमप्रकाश राजभर
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने एससी/एसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सही करार देते हुए केंद्र सरकार से कहा कि इस कठोर कानून से लोगों को बचाने के लिए वह इस मुद्दे पर फिर से विचार करे.
उन्होंने कहा कि वह कोर्ट के फैसले का पूरा समर्थन करते हैं, क्योंकि यह एक बड़े वर्ग के लोगों के लिए किया गया सही फैसला है. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ने रविवार को मीडिया से बातचीत में दावा किया कि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति अधिनियम का दुरुपयोग किया जा रहा है और केंद्र सरकार को इस कठोर कानून से लोगों को बचाने के लिए इस मुद्दे पर फिर से विचार करना चाहिए.
सुप्रीम कोर्ट ने एक फैसले के जरिये एससी-एसटी एक्ट के तहत मामले में तुरंत गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी. कोर्ट के इस फैसले को समाज के एक हिस्से ने कानून के प्रावधानों को हल्का किये जाने के तौर पर देखा.
सीएम योगी ने मोहर्रम और गणेश चतुर्थी पर दिए कड़ी चौकसी के आदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गणेश चतुर्थी और मोहर्रम के त्योहार पर कड़े सुरक्षा इंतजाम के निर्देश दिए हैं. ये दोनों ही त्योहार इसी सितंबर के महीने में मनाए जाएंगे. योगी ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को सतर्क रहने और समय रहते सभी सुरक्षा इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं.
रविवार को अपने सरकारी आवास से जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग करते हुए मुख्यमंत्री ने थाना और जिला स्तर पर पीस कमेटी की बैठकें करने के निर्देश दिए. उन्होंने जिलाधिकारियों और पुलिस कप्तानों से पूजा-पंडालों और मोहर्रम से संबंधित ताजियों के स्थानों के आसपास साफ-सफाई और सुरक्षा के विशेष प्रबंध कराने को कहा.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, डीजीपी ओपी सिंह, डीजी इंटेलीजेंस भावे कुमार और डीआईजी कानून-व्यवस्था प्रवीण कुमार भी मौजूद रहे.
उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में फिर बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाकों में बारिश होने की संभावना है. रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कुछ इलाकों में बारिश हुई. इस दौरान भिनगा और वाराणसी में तीन-तीन सेंटीमीटर, कन्नौज, मेरठ, अलीगढ़, खैर, बहेड़ी, मथुरा और बागपत में एक-एक सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.
अगले 24 घंटों के दौरान राज्य में कई जगहों पर मानसून के फिर से जोर पकड़ने की संभावना है. इस दौरान पूर्वी हिस्सों के अनेक इलाकों में बारिश होने का अनुमान है. इस दौरान पश्चिमी भागों में कुछ जगहों पर भी बारिश हो सकती है.
इस बीच, केन्द्रीय जल आयोग मुताबिक प्रदेश में गंगा, घाघरा, शारदा और केन समेत विभिन्न नदियां उफान पर हैं. घाघरा नदी एल्गिनब्रिज, अयोध्या और तुर्तीपार में अब भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. गंगा नदी का जलस्तर फर्रुखाबाद और बलिया में लाल चिह्न के पार बना हुआ है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)