ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qलखनऊ: निकाय चुनाव का अंतिम चरण ,अब हर बुधवार ट्रैफिक अभियान

पढ़िए उत्तरप्रदेश की बड़ी खबरें

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

यूपी निकाय चुनाव: तीसरे और अंतिम चरण का मतदान आज

प्रदेश में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में आज 26 जिलों में वोट डाले जाएंगे. मतदान सुबह 7.30 बजे शुरू होगा और शाम 5 बजे तक मतदान केंद्र के परिसर में जितने भी लोग लाइन में लगे होंगे उन्हें वोट देने का मौका मिलेगा.

इन 26 जिलों में 5 नगर निगम सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, फिरोजाबाद और झांसी शामिल हैं. इनके अलावा 76 नगर पालिका परिषद और 152 नगर पंचायतें भी हैं. इन कुल 233 निकायों में 4299 वार्ड हैं.

26 जिलें जहां मतदान होगा-

पढ़िए उत्तरप्रदेश की बड़ी खबरें
सहारनपुर, बागपत, बुलन्दशहर, मुरादाबाद, सम्भल, बरेली, एटा, फिरोजाबाद, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, झांसी, महोबा,फतेहपुर, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी,बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, कुशीनगर, मऊ, चन्दौली, जौनपुर और मिर्जापुर.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब हर बुधवार मनाया जाएगा 'हेलमेट एवं सीट बेल्ट दिवस'

यूपी में अब हर बुधवार 'हेलमेट एवं सीट बेल्ट दिवस' के रूप में हेलमेट और सीट बेल्ट ना लगाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा. ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की चीफ सेक्रेटरी आराधना शुक्ला ने बताया कि उनका महकमा और गृह विभाग मिलकर ये अभियान चलाएंगे.

पढ़िए उत्तरप्रदेश की बड़ी खबरें

बुधवार को निकाय चुनाव वाले 26 जिलों को छोड़कर बाकी पूरे प्रदेश में ये मुहिम चलाई जाएगी. इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है.

उप्र : 7 साल की बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के आरोप में पिता गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में 7 साल की बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के आरोप में मंगलवार को पुलिस ने बच्ची के पिता को गिरफ्तार कर लिया. वारदात बीती 25 नवंबर की है. पुलिस का दावा है पिता ने दुष्कर्म और हत्या की है. बेटी की चीख किसी को सुनाई न पड़े, इसलिए उसने उसका मुंह दबा दिया था.

पुलिस के मुताबिक, 25 नवंबर को थाना एत्मादुद्दौला क्षेत्र के आदर्श विद्यालय के बरामदे में बच्ची का शव मिला था. उसके शरीर पर काटने और नोंचने के निशान थे. दरिंदगी के बाद उसकी हत्या हुई थी.

बच्ची स्कूल के मैदान में अपने पिता और भाई के साथ झोपड़ी में रहती थी. बड़े भाई ने पिता के खिलाफ बयान दिया था. पुलिस ने पहले दिन ही पिता को हिरासत में लिया था. उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया था.

पुलिस ने बताया कि पिता और बच्ची के कपड़े फोरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं. सबूत के लिए पिता का डीएनए टेस्ट कराया जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लखनऊ में लश्कर-ए-तैयबा का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

सुरक्षा एजेंसियों ने लश्कर-ए-तैयबा के एक कथित सदस्य को गिरफ्तार किया है. सुरक्षा एजेंसी ने दावा किया कि वो आर्मी कैंप और इलेक्ट्रिसिटी प्रोजेक्ट वाली जगहों की रेकी कर रहा था. आरोपी की पहचान अब्दुल नईम शेख के तौर पर हुई है. वो महाराष्ट्र के औरंगाबाद का रहने वाला है. उसे लखनऊ से गिरफ्तार किया गया.

साल 2014 से ही आतंकवाद के एक मामले में शेख की तलाश थी और वो उस वक्त से फरार था. आगे की जांच के लिए मामले को एनआईए के हवाले कर दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

27 साल बाद विधवा ने दर्ज कराया मुलायम सिंह यादव के खिलाफ परिवाद

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के खिलाफ 27 साल पुराने में मामले में परिवाद दायर कराया गया है. साल 1990 में अयोध्या में तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के आदेश पर कारसेवकों पर हुई पुलिस फायरिंग में जान गंवाने वाले एक शख्स की विधवा गायत्री देवी ने परिवाद दायर कराया है.

गायत्री देवी ने बताया कि अयोध्या में पुलिस गोलीबारी में उसके पति रमेश कुमार पांडे की मौत हो गई थी. परिवाद के साथ 27 नवंबर को छपे समाचार पत्र की काॅपी भी दी गई है, जिसमें मुलायम सिंह यादव ने अपने 79वें जन्म दिवस पर आयोजित समारोह में सार्वजनिक रूप से कहा था कि इतनी कम सीटें अयोध्या में गोली चलवाने के बाद भी नहीं मिलीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×