योगी सरकार ने पेश किया यूपी बजट-2019
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने गुरुवार को 4.79 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया. इस बजट में किसानों को कृषि विकास के लिए 1,500 करोड़ रुपये और गौशाला बनाने के लिए 600 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. योगी सरकार ने इस बजट में अपने हिंदूवादी एजेंडे को प्रमुखता दी है.
गुरुवार को वित्तमंत्री द्वारा पेश 4,79,701,10 करोड़ रुपये के बजट में से हिंदू धार्मिक स्थलों के विकास के लिए 610.38 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. यूपी की बेटियों के लिए योगी सरकार ने ‘कन्या सुमंगला योजना' के तहत 1200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.
लखनऊ पहुंचेंगे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी
कांग्रेस की महासचिव और पूर्वी यूपी की प्रभारी बनने के बाद पहली बार प्रियंका गांधी वाड्रा यूपी जा रही हैं. 11 फरवरी को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी और पश्चिमी यूपी के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंच रहे हैं.
हालांकि इनके लखनऊ दौरे पर जाने का मकसद अभी साफ नहीं हैं. कहा जा रहा है कि यूपी में कांग्रेस के बड़े नेताओं और पदाधिकारियों के साथ इनकी मीटिंग होगी. महासचिव बनने के बाद प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया का ये पहला दौरा होगा. प्रियंका गांधी के पार्टी में आने के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ता जोश से भरे हुए हैं, वहीं पार्टी को भी यूपी में बड़ी सफलता की उम्मीद हैं.
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कर्मचारियों की हड़ताल को अवैध घोषित किया
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने यूपी के सरकारी कर्मचारियों की हड़ताल को अवैध घोषित कर दिया है, लेकिन राज्य कर्मचारियों ने लड़ाई जारी रखते हुए आंदोलन को और तेज कर दिया है.
सरकारी कर्मचारियों की सभाओं से पहले पुलिस ने कुर्सियां और टेंट उठाने का काम किया. जोरदार बारिश होने के बावजूद राज्य के कर्मचारियों और शिक्षकों की हड़ताल गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रही. कर्मचारियों ने शुक्रवार से हड़ताल को और बड़ा करने और पुरानी पेंशन बहाल होने तक आंदोलन जारी रखने का फैसला लिया है.
कर्मचारी, शिक्षक और अधिकारी, पुरानी पेंशन बहाली के लिए 6 फरवरी से शुरू हुई हड़ताल के दूसरे दिन भी हड़ताल पर थे, जिससे कामकाज प्रभावित होने का दावा किया गया. पुरानी पेंशन बहाली मंच के संयोजक हरिकिशोर तिवारी ने बताया कि प्रदेश के करीब 7500 दफ्तरों में बंद की स्थिति बनी रही.
यूपी बोर्ड परीक्षा हुई शुरू, खास तरह की आंसर शीट का इस्तेमाल
उत्तर प्रदेश सरकार में गुरुवार को कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गई. पहली बार नकल को रोकने के लिए कोडेड आंसर शीट का इस्तेमाल किया जा रहा है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने परीक्षा के मद्देनजर मजिस्ट्रेट, पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने का आदेश दिया है. इस साल 31,95,603 छात्र कक्षा 10वीं की, जबकि 26,11,319 छात्र कक्षा 12वीं की परीक्षा दे रहे हैं. इस बार बोर्ड की परीक्षा के लिए कुल 58,06,922 छात्रों ने नामांकन किया है और इसके लिए कुल 8,354 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जा रही है.
यूपी में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
गुरुवार को हुई भारी बारिश ने उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया और कई स्थानों पर सामान्य जीवन बाधित हुआ है. वहीं मौसम विभाग ने और ज्यादा बारिश होने की संभावना जताई है.
मौसम विभाग के मुताबिक रविवार तक मौसम की मौजूदा स्थिति बनी रहेगी और रविवार के बाद ही धूप निकलने की उम्मीद है. बुधवार से ही राज्य के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है. बारिश होने की वजह से सामान्य तापमान में गिरावट देखी जा रही है. बारिश की वजह से सर्दी बढ़ने के अलावा कई जगहों पर स्कूल जाने वाले बच्चे फंसे गए हैं.
लगातार हो रही बारिश ने वाहनों की रफ्तार घटा दी है और प्रमुख राजमार्गो पर वाहनों की गति धीमी हो गई है. इसकी वजह से रेल यातायात पर भी बुड़ा असर देखने को मिल रहा है.अर्चना एक्सप्रेस, जनसाधारण एक्सप्रेस, नई दिल्ली-जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस और स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस समेत एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें देरी से चल रही हैं.
(इनपुट: ANI, IANS और भाषा)
ये भी पढ़ें - योगी सरकार का ‘भगवा’ बजट, क्या गोशालाओं और मंदिर से बनेगी बात?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)