ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qलखनऊ: पशुओं के लिए शासनादेश जारी, मथुरा से फिर चुनाव लड़ेंगी हेमा

Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें 

Updated
राज्य
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कुंभ में कैबिनेटः प्रयागराज को गंगा एक्सप्रेसवे का तोहफा

इतिहास में पहली बार कुंभ मेले में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रयागराज को पश्चिमी उत्तर प्रदेश से जोड़ने के लिए दुनिया के सबसे बड़े एक्सप्रेसवे- गंगा एक्सप्रेसवे पर मोहर लगा दी. मेला क्षेत्र में स्थित इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर (आईसीसीसी) में मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मीडिया सेंटर में योगी ने बताया, "यूपी के पश्चिमी भाग को प्रयागराज से जोड़ने के लिए मंत्रिमंडल ने गंगा एक्सप्रेसवे को सैद्धांतिक सहमति दी है."

ये एक्सप्रेसवे मेरठ, अमरोहा, बुलंदशहर, बदायूं, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ होते हुए प्रयागराज आएगा. एक्सप्रेसवे जब बनेगा तो दुनिया का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे होगा. ये लगभग 600 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे होगा.

मुख्यमंत्री ने बताया, "इस एक्सप्रेसवे के लिए लगभग 6,556 हेक्टेयर जमीन की जरूरत पड़ेगी. फोर लेन एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेसवे का छह लेन तक विस्तार किया जा सकेगा. इस पर लगभग 36,000 करोड़ रुपये खर्च आने की संभावना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मथुरा से ही फिर चुनाव लड़ेंगी हेमामालिनी

अभिनय की दुनिया से राजनीति में आयीं हेमामालिनी ने मंगलवार को दावा किया कि उन्हें मथुरा से ही दोबारा चुनाव लड़ने के लिए हरी झंडी मिली है. इसके साथ ही मथुरा से बीजेपी सांसद हेमामालिनी ने अपने काम के दम पर फिर से जीतने का दावा किया. हेमामालिनी ने अपने क्षेत्र के लोगों से मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण का वादा भी किया.

मथुरा से फिर से चुनाव लड़ने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें इस संबंध में हरी झंडी दी है और उन्होंने इस संबंध में काम शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि मथुरा और लखनऊ के बीच एक ट्रेन शुरू करने के लिए वो रेल मंत्री पीयूष गोयल से अनुरोध करेंगी.

0

गैर विवादित रामजन्म भूमि पर काम करने की अनुमति मिलनी चाहिए

अयोध्या में विवादित राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद के पास अधिगृहित 67 एकड़ जमीन को उसके मूल मालिकों को लौटाने की अनुमति मांगने के लिए केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट का रूख किया. केंद्र के इस फैसले सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया है. योगी ने प्रयागराज में कहा, ''हमें गैर विवादित भूमि पर तत्काल कार्य करने की अनुमति मिलनी ही चाहिए.''

बता दें, एक नई याचिका में केंद्र ने कहा कि उसने 2.77 एकड़ विवादित राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद के पास 67 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया था. याचिका में कहा गया कि राम जन्मभूमि न्यास ने 1991 में अधिगृहित अतिरिक्त भूमि को मूल मालिकों को वापस दिए जाने की मांग की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोवंश समेत आवारा पशुओं के लिए शासनादेश जारी

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने आवारा पशुओं खासकर गोवंश के लिए शासनादेश जारी किया है. इसके तहत गांवों और शहरों में आवारा घूम रहे गोवंश की पहचान, उन्हें गौशालाओं में रखने-पहुंचाने और उनके लिए समय से भोजन और पानी की व्यवस्था करने की बात कही गई है.

शासनादेश में कहा गया कि आवारा जानवर सड़कों और खेतों में घूमते न पाए जाएं. आवारा पशुओं खासकर गोवंश को शेल्टर में ले जाकर रखा जाए.

आदेश में कहा गया कि सभी बेसहारा गोवंश का ग्रामीण स्तर पर पहचान की जाए. इसके लिए पशुपालन विभाग के पास टैग से सभी गौवंश की टैगिंग की जाए और पहचान के लिए बारकोडिंग, आरएफआईडी टैगिंग तकनीक का इस्तेमाल किया जाए. इसमें शेल्टर की सुरक्षा, पशु चिकित्सा व्यवस्था और पशु के मर जाने पर उनके शव को दफनाने की व्यवस्था करना आदि शामिल है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हादसे में दिल्ली की पॉप गायिका शिवानी की मौत

उत्तर प्रदेश के मथुरा में बीती रात यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए सड़क हादसे में दिल्ली की एक मशहूर पॉप गायिका शिवानी भाटिया की मौत हो गई. जबकि उनके पति निखिल भाटिया गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों पति-पत्नी आगरा में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए कार से जा रहे थे, तभी सुरीर कोतवाली क्षेत्र के किमी संख्या-89 के निकट ये हादसा हुआ. मूलरूप से बिहार के सीतामढ़ी जनपद की रहने वाली शिवानी भाटिया पिछले कई सालों से दिल्ली के लाजपतनगर में पति निखिल भाटिया के साथ रह रही थी. दिल्ली एनसीआर और आसपास के शहरों में पॉप गायिका के रूप में बड़ी पहचान बना चुकी थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×