ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qलखनऊ:योगी बोले मंदिर ‘हम’ ही बनाएंगे,नोएडा में आग से 12 लोग झुलसे

पढ़िए उत्तर प्रदेश की सभी प्रमुख खबरें

Updated
राज्य
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नोएडा: मकान में आग लगने से 12 लोग झुलसे

नोएडा के थाना फेस-3 क्षेत्र के बहलोलपुर गांव में रविवार रात एक मकान में आग लगने से 12 लोग झुलस गए. मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि गांव बहलोलपुर में रहने वाले इंद्रपाल के मकान में 24 से ज्यादा परिवार किराए पर रहते हैं. रविवार रात साढ़े दस बजे के करीब शॉर्ट सर्किट की वजह से ग्राउंडफ्लोर पर खड़ी मोटरसाइकिलों में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया. उन्होंने बताया कि आग की वजह से मकान में रहने वाले लोगों में भगदड़ मच गई. लोग सीढ़ियों से नीचे उतरने लगे और आग की चपेट में आते गए.

उन्होंने बताया कि इस घटना में दर्जनभर लोग झुलस गए हैं, जिन्हें नोएडा के विभिन्न निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि पांच लोगों को गंभीर हालत में दिल्ली के सदर अस्पताल रेफर किया गया है. दमकल अधिकारी ने बताया कि जहां पर आग लगी थी, वहां दमकल विभाग की गाड़ियों को पहुंचने में बहुत परेशानी हुई. रास्ता सकरा होने से बचाव कार्य में काफी परेशानी आई. पुलिस और आसपास के लोगों ने आग बुझाने में मदद की. इस घटना के चलते बहलोलपुर में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राम मंदिर सिर्फ 'हम' ही बनाएंगे: योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिन्दू संस्कृति को भारत की एकमात्र संस्कृति करार देते हुए रविवार को कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण सिर्फ ‘हम‘ ही करेंगे, दूसरा कोई नहीं कर पाएगा. योगी ने लखनऊ में आयोजित ‘युवा कुम्भ' को सम्बोधित करते हुए कहा, ‘‘भारत एक राष्ट्र है, उसकी एक ही संस्कृति है. भारत की एक सोच है. यहां पर भाषाएं, जाति, क्षेत्र, खान-पान, रंगरूप, बोली भाषा अलग-अलग हो सकती है. भारत राजनीतिक रूप से भले ही अलग-अलग रहा हो, लेकिन उसकी एक संस्कृति है, जो हिन्दू संस्कृति के रूप में जानी जाती है. इस पर हम सबको गर्व होना चाहिये.'' उन्होंने कहा, ‘‘यहां कुछ लोग रामजन्मभूमि के बारे में बोल रहे थे. मित्रों, यह कार्य जो भी करेगा, जब भी करेगा, यह कार्य हम ही करेंगे, कोई दूसरा नहीं कर पाएगा.''

दो सगी बहनों की गला रेत कर हत्या

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में दो सगी बहनों की गला रेत कर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पड़ताल के लिए मौके पर डॉग स्क्वायड के साथ फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट्स को बुला लिया है. घटना का पता रविवार को चला जब दूधिया दूध देने आया.

जानकारी के मुताबिक गोसाईगंज थाना क्षेत्र के बोधीपुर मजरे स्यामनगर गांव निवासी रामकृष्ण पांडे की बहु मोनिका पांडे और उसकी सगी बहन प्रियंका पांडे शनिवार रात खाना खाकर अपने कमरे में सोने चली गई थी. जबकि राम कृष्ण इलाके के एक गन्ने के क्रेशर पर नाइट ड्यूटी कर रहे थे. मोनिका का पति संतराम पांडेय लुधियाना में नौकरी करता है.

शनिवार रात घर में दोनों बहनें अकेले थीं. रविवार सुबह जब दूधिया दूध देने आया तो दूध देने के लिए बाहर से आवाज लगाई. कोई जवाब नहीं आने पर वह घर के अंदर दाखिल हुआ, जहां दोनों बहनों का गला रेता शव देख कर सन्न रह गया. उसका शोर सुनकर मौके पर भीड़ जुट गई और मामले की सूचना पुलिस को दी गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कछुओं की खेप मिली, 8 क्विंटल कछुए बरामद

कछुए की तस्करी कर रहे एक गैंग का वन विभाग और एसटीएफ की जॉइंट टीम ने पदार्फाश कर दिया. कछुए ट्रक के जरिए मैनपुरी जनपद से कोलकाता ले जाए जा रहे थे. पुलिस ने ट्रक से लगभग आठ क्विंटल कछुए बरामद किए हैं. कछुओं की तादाद लगभग 747 है. पुलिस ने मौके पर ट्रक ड्राइवर के साथ एक अभियुक्त को दबोचा है.

जानकारी के मुताबिक वन विभाग के रेंजर अशोक कुमार को सूचना मिली कि एक ट्रक से कछुए की खेप कोलकाता ले जायी जा रही है, जिस पर वन विभाग ने सक्रियता दिखाते हुए एसटीएफ टीम से राजेश त्रिपाठी, विमल गौतम, शिवेन्द्र सिंह सेंगर को साथ लेकर खागा कोतवाली क्षेत्र के कटोघन टोल प्लाजा पहुंची. जहां ट्रकों को रोक-रोकर तलाशी ली गयी. इस दौरान एक ट्रक से पुलिस ने कछुए की खेप बरामद की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसानों के गन्ने के बकाए का भुगतान करो या जेल जाओ: योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को चीनी मिल मालिकों को चेतावनी दी कि अगर उन्होंने किसानों के गन्ने की बकाया राशि का भुगतान नहीं किया तो उन्हें जेल जाना पड़ेगा. मुख्यमंत्री ने किसान दिवस के मौके पर मिल मालिकों को फटकार लगाते हुए कहा कि किसानों के शोषण को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आदित्यनाथ पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के मौके पर गाजियाबाद के पाटला गांव में उनकी प्रतिमा के अनावरण के लिए यहां आए थे. उन्होंने जिले के विभिन्न जगहों पर 325 करोड़ रुपये की लागत वाली 25 विकास परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया.

ये भी पढ़ें - Q पटनाः तेजस्वी बोले,नहीं खुलेगा NDA का खाता, सिंगिंग शो में भगदड़

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×